Hindi

दुनिया के सबसे अमीर ऐमेजॉन के फाउंडर बेजोस लेंगे पत्नी से तलाक, जाने सेटलमेंट राशि

ऐमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस अपनी पत्नी मैकेन्ज़ी बेजोस से तलाक लेने जा रहे है। इसकी जानकारी ट्विटर पर मिली है। बेजोस और मैकेन्ज़ी 25 साल से एक-दूसरे के साथ हैं और ऐमेजॉन को यहां तक पहुंचाने में उनका भी योगदान है.

बता दें कि डिवॉर्स की प्रोसीडिंग अमेरिका के वॉशिंगटन में होगी। जेफ बेजोस दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं और शायद यह दुनिया का पहला ऐसा तलाक होगा, जिसकी सेटलमेंट राशि सबसे अधिक होगी.

अमेजन के फाउंडर और सीईओ (Amazon Founder & CEO Jeff Bezos) जेफ बेजोस की काओबॉय अंदाज़ में नए साल का जश्न मनाते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं. जेफ परिवार ने अपने परिवार के साथ कोलोराडो में नए साल की छुट्टियां मनाई थीं. लेकिन अब उन्होंने अपनी 25 साल की शादी को तोड़ने का फैसला किया है. जेफ बेजोस ने साल 1993 में अपनी दोस्त मैककेन्ज़ी (MacKenzie) से शादी की. जेफ और मैक के चार बच्चे भी हैं.

 

जेफ बेजोस ने अपने तलाक के बारे में ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ‘हम दोनों ने तलाब लेकर दोस्त की तरह ज़िंदगी बिताने का फैसला किया है.’ जेफ ने इसके साथ अपनी फीलिंग्स भी शेयर की.

जेफ और मैक की मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई. दोनों ने एक साथ इनवेंस्टमेंट फर्म D.E Shaw में काम किया. दोनों ने साल 1993 में शादी की और 1994 में वॉशिंगटन के शहर सिएटल में शिफ्ट. इसी साल जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत की.

अगर तलाक के बाद मैककेंजी अपने पति की आधी प्रपॉर्टी की हकदार होती हैं तो करीब 68 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की वो मालकिन बन जाएंगी, जो उन्हें दुनिया का पांचवा सबसे अमीर व्यक्ति बना देगी. बता दें, साल 2018 तक जेफ बेजोस की खुद की नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर रही. वहीं, साल 2018 की शुरुआत में उनकी ( Amazon CEO) कुल कमाई 24 बिलियन डॉलर (24 Billion Dollar) थी, जो साल खत्म होते-होते 123 बिलियन डॉलर (123 Billion Dollar) हो गई.

जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अमेजन (Amazon) के फाउंडर और सीईओ हैं. इनका जन्म न्यू मेक्सिको (New Mexico) में हुआ और पालन पोषण हस्टन (Houston) में हुआ. साल 1986 में उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (Princeton University) ग्रैजुएशन की.

साल 1994 में उन्होंने अमेजन की शुरुआत की. पहले इस कंपनी का नाम कैडेब्रा (Cadabra) जिसे बाद में बदलकर अमेजन (Amazon) किया गया. क्योंकि जेफ एक साथी ने कंपनी का नाम कैडेब्रा के बजाय कैडेवर पढ़ा.

शुरू में अमेजन पर सिर्फ किताबें बिका करती थीं, इसके साथ ही जेफ एक (Bezo’s Garage) गराज में काम किया करते थे. इसके साथ-साथ वो अमेजन पर भी धीरे-धीरे बाकी चीज़ें सेल करने लगे.

और अब, Amazon दुनिया की सबसे बड़ी और सफल वेबसाइट में से एक है. साल 2018 में इस कंपनी की कुल वर्थ करीब 900 बिलियन डॉलर है. वहीं, जेफ बेजोस की खुद की नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर है.

अब जेफ ने कई और कंपनियां खरीद ली हैं जैसे Whole Foods, The Washington Post, Twitch और IMDB.

जेफ के पास उनकी पहली कंपनी अमेजन के 17 प्रतिशत शेयर हैं. साल 2017 में, Jess Bezos हर साल सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहले स्थान पर आने वाले बिल गेट्स (Bill Gates) को पछाड़ दिया था. जेफ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनें.

Related Articles

Back to top button