Hindi

8 साल की उम्र में हुआ था अक्षय को अपनी ही टीचर से पहला प्यार! ऐसे किया प्रपो….

अक्षय अब वकील के रूप में नजर आयेंगें – हाल ही में अक्षय की फिल्म ‘जॉली एल एल बी 2’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस फिल्म में अक्षय वकील के रूप  में नजर आयेंगे और वो अन्याय से लड़ते नजर आयेंगे। यह बात अलग है की इस फिल्म में उनका अंदाज बहुत अलग होगा पर यह बहुत हो रोमांचक फिल्म है।

दोस्त अरशद को अक्षय ने कहा ‘धन्यवाद’ – अक्षय ने कहा की मैं अपने दोस्त अरशद को धन्यवाद कहता हूँ। उन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया। अक्षय ने इसी के साथ कहा की मैं उम्मीद करता हूँ की दुनिया मुझे पसंद करेगी और मेरी इस फिल्म को भी पसंद करेगी।
Reed Also : ये है दीपिका का फेवरेट पार्टी सांग, सुनते ही डांस करने लगती हैं दीपिका

Previous page 1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button