Hindi

वैनिटी वैन की स्ट्राइक वजह से, शूटिंग पर हुयी अक्षय कुमार को ‘टॉयलेट’ की समस्या

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म केसरी की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में वे मिलेट्री कमान्डर का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के वाई डिस्ट्रिक्ट में हो रही है. मगर वैनिटी वैन की स्ट्राइक की वजह से एक्टर को शौचालय जाने में समस्या हो रही है.

सूत्रों के मुताबिक, अक्षय को टॉयलेट जाने के लिए लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए नए टेक्स रेगुलेशन के विरोध में वैनिटी वैन वालों की स्ट्राइक चल रही है. इस वजह से शूटिंग करने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को टॉयलेट करने के लिए पास के स्टूडियो में जाना पड़ता है. इस स्ट्राइक का सामना सिर्फ अक्षय ही नहीं, बल्कि पूरी कास्ट और क्रू को करना पड़ रहा है. स्क्वायर मीटर की दर से 5000 रुपए और साल के हिसाब से हर एक वैनिटी वैन पर 1.25 लाख का टैक्स लगाया गया है. जबकी दूसरे राज्यों में साल भर का टैक्स 12 हजार रुपए के करीब होता है. इस फासले को कम करने के क्रम में वैनिटी वैन एसोसिएशन स्ट्राइक पर है. ये स्ट्राइक 10 दिसंबर से चल रही है. ये कब तक चलेगी इस बारे में अभी कुछ भी साफ तौर पर सामने नहीं आया है.

केसरी फिल्म के प्रोड्यूसर ने 2.50 लाख रुपए खर्च करके मेकअप रूम का इंतजाम किया है. मगर टॉयलेट की व्यवस्था नहीं हो सकी है. कुछ समय पहले ही केसरी के सेट पर आग लग गई थी. अक्षय कुमार एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे थे.

Related Articles

Back to top button