जाने राखी सावंत को इस रेसलर ने कà¥à¤¯à¥‹à¤‚ पटक पटक कर मारा, की पहà¥à¤‚च गयी है हॉसà¥à¤ªà¤¿à¤Ÿà¤².

अपने बेबाक अंदाज़ के लिठफेमस रहीं राखी सावंत को इस बार रेसलर का चैंलेंज लेना जरा महंगा पड़ गया। मीडिया रिपोरà¥à¤Ÿà¥à¤¸ की मानें तो पंचकूला के ताऊ देवी लाल सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¡à¤¿à¤¯à¤® में गà¥à¤°à¥‡à¤Ÿ खली दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ आयोजित रेसलिंग शो के दौरान राखी सावंत के चोटिल होने की खबर है। रिपोरà¥à¤Ÿ में कहा गया है कि उस वकà¥à¤¤ राखी सावंत रिंग में डांस कर रही थीं और तà¤à¥€ वहां महिला रेसलर पहà¥à¤‚च गई और अपने साथ फाइट करने के लिठउनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ चैलेंज करने लगीं।
खबर है कि महिला रेसलर रोबेल ने पहले तो राखी सावंत को कंधे पर उठाया और फिर जोर से नीचे पटक दिया, जिसकी वजह से उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ काफी चोट पहà¥à¤‚ची है। बताया जाता है कि लगà¤à¤—ल 5 से 8 मिनट तक राखी सावंत रिंग में दरà¥à¤¦ से कराहती रहीं। हालांकि, इस दौरान न तो दरà¥à¤¶à¤• कà¥à¤› समठपाठऔर न ही सीडबà¥à¤²à¥à¤¯à¥‚ई चैंपियनशिप के कारà¥à¤¯à¤•रà¥à¤¤à¤¾à¤“ं के कà¥à¤› समठआया। कà¥à¤› देर बाद जब इवेंट के आयोजकों को राखी के चोटिल होने की à¤à¤¨à¤• लगी तो वे राखी को फौरन पà¥à¤°à¤¾à¤‡à¤µà¥‡à¤Ÿ हॉसà¥à¤ªà¤¿à¤Ÿà¤² लेकर à¤à¤¾à¤—े।
बताना चाहेंगे कि पंचकूला के ताऊ देवी लाल सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¡à¤¿à¤¯à¤® में रविवार को आयोजित वनडे सीडबà¥à¤²à¥à¤¯à¥‚ई चैंपियनशिप देखने के लिठकाफी à¤à¥€à¤¡à¤¼ थी, जहां इंटरनैशनल रेसलिंग खिलाड़ी द गà¥à¤°à¥‡à¤Ÿ खली समेत कई नामचीन रेसलर पहà¥à¤‚चे थे। चैंपियनशिप के दौरान जब महिला रेसलर रोबेल रिंग में पहà¥à¤‚चीं तो उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने पंचकूला की महिलाओं को मà¥à¤•ाबले के लिठललकारा। रिंग के अंदर से उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कहा कि यदि पंचकूला की किसी महिला में दम है तो वह उनसे आकर मà¥à¤•ाबला करे.
रिपोरà¥à¤Ÿ की मानें तो रोबेल के चैलेंज को सà¥à¤µà¥€à¤•ार करते हà¥à¤ राखी रिंग में पहà¥à¤‚च गईं। राखी रोबेल से बोलीं कि पहले वह उसके चैलेंज को पूरा करे। राखी ने रोबेल के सामने डांस का चैलेंज रखा। चैलेंज के मà¥à¤¤à¤¾à¤¬à¤¿à¤•, रोबेल ने à¤à¤• गाने पर राखी के साथ डांस किया, लेकिन जैसे ही गाना खतà¥à¤® हà¥à¤† रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर जोर से नीचे फेंक दिया। जिससे राखी सावंत चोटिल गईं। उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ जीरकपà¥à¤° के à¤à¤• असà¥à¤ªà¤¤à¤¾à¤² में à¤à¤°à¥à¤¤à¥€ करवाया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=8QOXtRSLuy0