Hindi

HBD Aditya: चाइल्ड आर्टिस्ट से शुरुआत करने वाले उदित नारायण के बेटे इस वजह से हुए फ्लॉप

करीब दो दशक तक बोलीवुड प्ले बेक सिगिंग में राज करने वाले  उदित नारयण के बेटे आदित्य नारायण का आज 31वां जन्मदिन है. आदित्य ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था. आदित्य ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर तीनों खान के साथ काम किया है

आपको बता दें की बता दें कि आदित्य नारायण की मां का नाम दीपा नारायण है. आदित्य ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की.

आदित्य ने चाइल्ड आर्टिस्टके तौर पर फिल्म ‘परदेस’, ‘रंगीला’ हम है राही प्यार के और जब किसी से प्यार होता है जैसे फिल्मों में काम किया है. इसी के साथ आदित्य ने कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं. आदित्य ने ‘रामलीला’, ‘बीवी नं 1’, ‘चाची 420’ आदि कई फिल्मों में गाने गाए हैं.

आदित्य की मैंन लीड वाली फिल्म थी शापित जिसे विक्रम भट ने डायरेक्ट किया था. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गयी.

मगर आदित्य टीवी का एक चर्चित नाम है, वो कई टीवी शो होस्ट करते हैं, पिछले कई सालों से आदित्य रियलिटी टीवी शो में नजर आ रहे हैं.

आदित्य पिछले कुछ समय से काफी विवादों में रहे हैं दरअसल, एक एयरपोर्ट पर फ्लाइट चैकिंग के दौरान आदित्य का  एयरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हो गया था.आदित्य के पास काफी ज्यादा सामान था. विवाद इतना बढ़ा कि आदित्य ने कर्मचारियों को धमकी तक डे डाली.

कहा जाता है कि फिल्म ‘शापित’ के दौरान ही आदित्य का अभिनेत्री श्वेता अग्रवाल के साथ अफेयर शुरु हो गया था. लेकिन दोनों ने इस बात पर खुलकर नहीं बोला.

Show More

Related Articles

Back to top button