Hindi

संजू’ के इस सीन पर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को आया गुस्सा, फिल्म मेकर्स को भेजा नोटिस

संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ ने 1 महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. करीब 350 करोड़ रुपए की कमाई करने के बाद अब इस फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मुश्किल में पड़ गए हैं. दरअसल, अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने फिल्म के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई है.

इसके चलते अबू सलेम ने राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा को नोटिस भेजा है. सलेम का आरोप है कि फिल्म में दी गई जानकारी पूरी तरह से गलत है. नोटिस में निर्माताओं को 15 दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है.

अगर 15 दिन में जवाब नहीं मिलता या माफीनामा प्रकाशित नहीं करते तो अबू सलेम के वकील मानहानि का केस दर्ज करवा सकते हैं.

अबू ने फिल्म के उन सीन पर आपत्ति जताई है जिसमें संजय दत्त की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर ये कहते हैं कि उन्हें हथियारों की सप्लाई सलेम से जुड़े लोग करते थे.

सलेम का कहना है कि वो या उसके साथी इस तरह के हथियार-बारूद की सप्लाई नहीं करते हैं. इस मामले में वो खुद को निर्दोष साबित करने के लिए केस लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म के एक सीन में भी सलेम को कार के अंदर बैठे दिखाया गया है.

 

संजय दत्त की भूमिका निभाने वाले रणबीर अपनी कहानी बताते हुए कहते हैं कि उन्होंने हथियारों की डिलीवरी अपने घर पर ली थी. संजय दत्त के लिए यह मामला फिर मुसीबत बन सकता है. क्योंकि मुंबई बम धमाकों के मामले में बरी हो चुके संजय दोबारा फंसना नहीं चाहते होंगे.

Related Articles

Back to top button