Hindi

54वें बर्थडे को ऐसे सेलिब्रेट करेंगे आमिर खान, पूरे प्लान का हो गया खुलासा

आमिर खान आज अपना 54वांं बर्थडे मना रहे हैं। आमिर खान फिल्मों में अपने अभिनय और कहानियों को काफी शानदार तरीके से पर्दे पर दिखाते हैं। यही वजह है जो उन्हें बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट स्टार भी कहा जाता है। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई भी दे रहे हैं। इस बीच आमिर खान के बर्थडे प्लान का खुलासा हो गया है।


मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अपने 54वें बर्थडे पर आमिर खान सेलिब्रेशन के साथ काम भी करेंगे। बताया जा रहा है कि एक्टर बांद्रा स्थित अपने घर पर मीडिया से मुखातिब होंगे और इन सबके बीच केक काटेंगे। इसके बाद वह बेलफेस्ट फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए नॉर्थ आयरलैंड रवाना हो जाएंगे। 16 मार्च को वह प्रोड्यूसर नसरीन मुन्नी कबीर से कुछ प्रोजेक्टस को लेकर बात भी करेंगे।

https://www.instagram.com/p/BslJDv2A6Lo/

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आमिर खान अपना 54वां बर्थडे काम और फैंस के बीच मनाएंगे। 14 मार्च 1965 को मुबंई में जन्मे आमिर अपनी फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार को निभा चुके हैं। आमिर के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे जबकि उनके चाचा नासिर हुसैन एक फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे।

https://www.instagram.com/p/BpGxIHVAkHv/

आमिर एक फिल्मी परिवार से हैं और इसीलिए उनकी रूचि हमेशा से ही फिल्मों में रही है। आमिर ने अपनी 54 साल की उम्र में 35 साल बॉलीवुड के नाम कर दिए हैं। पिछले तीन दशक से आमिर लोगों को अपना दीवाना बनाते आये हैं। आमिर को भारत सरकार ने साल 2003 में पद्मा श्री और 2010 में पद्मा भूषण से नवाजा था।

https://www.instagram.com/p/Bm8xv8Sn9Qy/

आमिर एक फिल्मी परिवार से हैं और इसीलिए उनकी रूचि हमेशा से ही फिल्मों में रही है। आमिर ने अपनी 54 साल की उम्र में 35 साल बॉलीवुड के नाम कर दिए हैं। पिछले तीन दशक से आमिर लोगों को अपना दीवाना बनाते आये हैं। आमिर को भारत सरकार ने साल 2003 में पद्मा श्री और 2010 में पद्मा भूषण से नवाजा था।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker