Hindi

सलमान खान से शादी करना चाहती है 24 साल की ये अभिनेत्री !

बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान के लिए लड़कियों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. भले हीं सलमान 50 पार कर चुके हैं लेकिन उनसे आधी उम्र की लड़कियां हीं नहीं बल्कि उनसे आधी उम्र से भी अधिक काम उम्र तक की लड़कियां सलमान खान से शादी करने के लिए हर पल तैयार रहती हैं. लेकिन भाईजान ने तो जैसे कसम हीं खा रक्खी है की किसी भी सूरत में शादी करनी हीं नहीं है.

कई बार टेलीविज़न शोज के दौरान लड़कियां सलमान खान को शादी के लिए प्रोपोज़ करती हैं. ऐसे में सलमान खान खुद भी अचंबित रह जाते हैं. कई बार तो सलमान भी लड़कियों के प्रपोजल सुन शर्मा जाया करते हैं तो कई बार मुस्कुरा कर रह जाते हैं.
Priyanka Chopra and beau Nick Jonas arrive in India, but why the secrecy?सोमी अली, संगीता बिजलानी, कैटरिना कैफ और ऐश्वर्या राइ जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियां सलमान खान की ज़िंदगी आईं. ऐसे में हर बार सलमान के चाहनेवालों की उम्मीदें जग उठी की अब भाईजान शादी कर लेंगे, लेकिन आज तक सलमान खान ने शादी नहीं रचाई. सलमान कहना के फैंस की सबसे अधिक चाहत फिलहाल यही है की उन्हें जल्द से जल्द कोई परफेक्ट लड़की मिले जिनसे वो शाही कर अपना घर बसा सके.

हाल में 24 साल की एक खूबसूरत अभिनेत्री ने सलमान खान से शादी करने की अपनी ख्वाहिश जताई है. बता दें की ये कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हैं. कुछ दिनों पहले हीं उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था की वो सलमान खान से शादी करना चाहती है. उर्वशी ने फिल्म “हेट स्टोरी 4” में दमदार अभिनय किया है. अभिनेत्री सलमान से शादी करना चाहती हैं, इस बात की जानकारी सलमान को है या नहीं ये तो नहीं इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
सलमान खान
हो तो ये भी सकता है कि उर्वशी ने सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह का बयां दिया हो. गौरतलब है कि बेहद खूबसूरत होने के बावजूद उर्वशी को फ़िल्में नहीं पा रही है. जब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल पा रहा था तो मजबूरी में आकर उन्होंने बी ग्रेड कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में काम किया. इसी फिल्म को उर्वशी ने पहले ठुकरा दिया था.

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को एक बड़े मौके कि तलाश है, जो उन्हें अब तक नहीं मिल पाया है. कैर उर्वशी ने कहा है कि वो सलमान खान से शादी करना चाहती हैं. दोस्तों इसपर आपका क्या कहना है. क्या सलमान कको उर्वशी से शादी करनी चाहिए ?

You may also like Salman Khan’s Race 3 Started A Meme Fest, It Is Simply Hilarious

Show More

Related Articles

Back to top button