Hindi

Box Office Collection Day 5: 50 करोड़ पार हुई ‘बधाई हो’, हफ्तेभर में बटोर लेगी इतने करोड़…

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ पहले ही वीकएंड पर सुपरहिट साबित हो चुकी है. फिल्म ने महज 2 दिनों में अपनी लागत निकाल ली और चौथे दिन दोगुनी कमाई कर नया इतिहास रचा. शुरुआती चार दिनों में 45 करोड़ रुपये बटोरने वाली इस फिल्म ने सोमवार को भी शानदार कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘बधाई हो’ ने सोमवार को 5.65 करोड़ रुपये बटोरे हैं. इसी के साथ फिल्म ने अब तक 51.35 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर डाली है. तरण ने उम्मीद जताई है कि यह फिल्म पहले हफ्ते में 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर जाएगी.

अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बधाई हो (Badhaai Ho)’ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.29 करोड़, शुक्रवार को 11.67 करोड़, शनिवार को 12.60 करोड़, रविवार को 13.50 करोड़ और सोमवार को 5.65 करोड़ रुपये बटोरे. इसी के साथ फिल्म ने पांच दिनों में 51.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है.

‘बधाई हो’ सुपरहिट साबित हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को रिलीज हुई अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. ‘नमस्ते इंग्लैंड’ फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो गई है.

Show More

Related Articles

Back to top button