Hindi

182 बार ‘मर’ चूका है यह एक्टर, दुनिया भर में होती है इनकी चर्चा, जाने कौन है वो

आशीष की पत्नी भी टीवी पर छाई हुई है – आशीष की पत्नी राजोशी भी टीवी की दुनिया में चर्चित है। राजोशी स्टार प्लस पर आने वाले शो ‘सुहानी सी एक लड़की’ सीरियल में नजर आती है। यहाँ से राजोशी बहुत पोपुलर हो गई है।

बड़े बजट की फिल्मों में कर चुके है काम – आशीष बतातें है की उन्होंने बहुत बड़े बड़े बजट की फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 25 लाख से 60 करोड़ तक की फिल्मों में काम किया है। ऐसे में उन्होंने बताया की मेने फिल्मों की दुनिया में बहुत उतार चढाव भी देखें है।

साउथ की इन बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुके है आशीष – आशीष ने बॉलीवुड की भी अनेक फिल्मों में काम किया है।वैसे आशीष को पोपुलर साउथ की फिल्मों ने किया है। साउथ की इन फिल्मों में भी आशीष काम कर चुके है। जैसे पापे ना प्रणाम, बगावती, थमिझन, रामचन्द्र, सीआईडी मूसा, दुर्गी, गुडुम्बा शंकर, थुंटा, सुंतरागाली, पोकिरी, सिम्हाबलुडु, आ दिनागलु, लक्ष्यम, धनम, कुरुवी, भीमा, कांतास्वामी, पोरकी, जोथेगरा, मप्पिल्लई, थिरुथनी, नायक, बादशाह, चंडी, आटोनगर सूर्या, आगडु, अनेगन, ननक्कु प्रमाथो।

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button