Hindi

14 साल की हीना से शादी कर रहा 38 का ये टीवी एक्टर सामने आईं हल्दी की तस्वीरें

स्टार प्लस के शो दिया और बाती हम में सूरज के किरदार से घर-घर में लोगों के चहेते बनें टीवी एक्टर अनस राशिद फिलहाल भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन अनस काफी समय से अपनी शादी को लेकर मीडिया की चर्चा का विषय बने हुए हैं  हालही में अनस और हीना की शादी से पहले हल्दी की रश्म अदा हुई जिसकी तस्वीरें सोशल साइट पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

अनस और हीना की हल्दी की रश्म की ये तस्वीरें अनस नें हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं तस्वीर में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहेें हैं।

आपको बता दें की चंडीगढ़ की हिना पेशे से कॉर्पोरेट प्रोफेेशनल हैं हीना अनस से पूरे 14 साल छोटी हैं ।

 दिया और बाती हम के ऑफ एयर होने के कुछ समय बाद ही सूरज उर्फ अनस नें अपनी सगाई की खबर मीडिया के साथ साझा की थी।  अनस और हीना की उम्र के बीच इतना बड़ा अंतर सुनकर आपको लग रहा होगा की शायद ये दोनों की लव मैरेज होगी। लेकिन हम आपको बता दें की ऐसा कुछ भी नही हैं। हीना और अनस दोनों की अरेंज मैरेज है, अनस के परिवार अनस के लिए लड़की देख रहे थे। अनस नें पहले ही ये बात कह दी थी।  वो अपने परिवार की पसंद की लड़की से ही शादी करेंगे। घर वालों की तलाश हीना पर जा कर खत्म हुई दोनों परिवार एक दूसरे को जानते थे और अनस के घर वालों नें हीना को देखते ही अनस के लिए पसंद कर लिया , अनस नें भी घर वालों की पसंद पर मुहर लगाते हुए शादी के लिए हामी भर दी । बस फिर क्या था दोनों परिवार और कुछ खास रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में अनस और हिना नें सगाई कर ली।

अनस हीना के साथ शादी से पहले टीवी एक्ट्रेस रति पांडे के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button