HindiTV Shows

लीक हुआ जेनिफर की फिल्म का वीडियो, एक्टर के साथ लिपलॉक करती दिखीं बेहद की माया देखें

बेहद की माया उर्फ जेनिफर वींगेट फिलहाल सोनी टीवी के सुपर हिट रहे शो बेहद के दूसरे पार्ट बेपनाह की शूटिंग कर रही हैं शो की शूटिंग कुछ समय पहले ही मसूरी में पूरी हुई और शो इसी महीने की 22 जनवरी से टीवी स्क्रीन पर दस्तक भी दे चुका है जेनिफर नें माया के किरदार से लोगों के दिलों में अपनी बेहद ही खास जगह बनाई है और छोटे पर्दे का सबसे दमदार नेगेटिव किरदार निभाया दर्शक माया की सनक और एक्टिंग के इस कदर दिवाने हुए की फैंस की पसंद को देखते हुए बेहद टीम को एक बार फिर से शो का दूसरा पार्ट लेकर आना पड़ा लेकिन क्या आप जानते हैं की जेनिफर  हालही में कुणाल कोहली की फिल्म फिर से के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं हैं।

जेनिफर की फिल्म रिलीज़ तो हुई लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म फिर से का वीडियो लीक हो गया फिल्म के लीक हुए इस वीडियो में जेनिफर कुणाल कोहली के साथ लीक लॉक और इंटीमेट सीन करती नज़र आ रहीं हैं।

आपको बता दें की जेनिफर वींगेट और कुणाल कोहली की फिल्म फिर से एक रोमांटिक फिल्म है फनाह, मुझसे दोस्ती करोगे जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके कुणाल कोहली फिल्म निर्देशक के साथ ही इस फिल्म को डॉयरेक्ट भी कर रहे हैं।

जेनिफर इससे पहले भी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं लेकिन इससे पहले आपने उनका ऐसा बोल्ड अवतार किसी भी फिल्म या टीवी शो में नही देखा होगा। जेनिफर नें बेशक कई फिल्में कीं लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस फिर से उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।

फिर से में जेनिफर का अब तक सबसे बोल्ड अवतार दिखाई दिया  फिल्म इसी महीने 15 जनवरी को रिलीज़ हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही हालाकि फिल्म के एक सीन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो –
Show More

Related Articles

Back to top button