Hindi

रैपर और किम कार्दशियन के पति कान्ये वेस्ट ने बदला अपना नाम, अब YE नाम से जाने जाएंगे

अमेरिकी रैपर और प्रोड्यूसर कान्ये वेस्ट ने अपना नाम बदल लिया है। उनको अब ये (Ye) के नाम से जाना जाएगा। कान्ये ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट करके अपने प्रसंशकों के साथ यह जानकारी शेयर की. विवादों से घिरे रहने वाले रैप स्टार कान्ये सैटर्डे नाइट के लाइव शो में दिखने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान वह अपने नए एलबम Yandhi को भी लॉन्च करेंगे.

41 साल के कान्ये वेस्ट ने शनिवार, 29 सितम्बर को अपना नाम बदलने की घोषणा की है.

https://twitter.com/kanyewest/status/1046064289944080388

गौरतलब है कि इसी साल जून में रिलीज हुए उनके पिछले एलबम का नाम भी ‘ये’ है। कहा जा रहा है कि इसी के चलते केन ने अपना नाम बदला है। केन ने 90 के दशक में प्रोडक्शन की फील्ड में अपना करियर शुरू किया था.

आपको बता दे की वेस्ट ने मई 2014 में अमेरिका की रियालिटी शो स्टार किम कार्दशियन से शादी कर ली थी। वह किम के तीसरे पति हैं। साल 2016 में मेंटल स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वेस्ट हो अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, इसी साल उन्होंने खुलासा किया कि अब उन्होंने इलाज कराना बन्द कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button