Hindi

राजपूत नेता नें दीपिका पादुकोण को बताया सूरपर्णंखा, दीपिका को दी नाक काटने की धमकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मुश्किलें इन दिनों बढ़ गई हैं जी हां हालही मे फिल्म का ट्रेलर थ्री डी में रिलीज़ किया गया था ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर दीपिका पादुकोण नें मीडिया से फिल्म की रिलीज़ को लेकर कहा था कि जो होना था हो चुका अब इस फिल्म को रिलीज़ होने से कोई नही रोक सकता दीपिका के इस बयान के बाद अब राजस्थान की करणी सेना समेत देश भर में राजपूत समुदाय के कई लोग भड़क गए हैं और फिल्म का लगातार विरोध कर रहे हैं इतना ही नही एक शख्स नें मीडिया के सामने खुलेआम दीपिका की नाक काटने की धमकी दी।

गौरतलब है की दीपिका की फिल्म पदमावती रिलीज़ से पहले ही लगातार विवादों का सामना करती आ रही है हालही में फिल्मकेर संजय लीला भंसाली को उत्तरप्रदेश के एक राजपूत नेता ने धमकी देते हुए कहा था कि संजय लीला भंसाली नें राजपूतों की शान और एक राजपुतानी रानी का अपनी फिल्म में अपमान किया है संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को 5 करोड़ का ईनाम दिया जाएगा।

जिसके बाद संजय लीला भंसाली के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है राजपूत नेता के इस बयान के बाद अब दीपिका को लेकर राजस्थान के एक और राजनेता नें हालही में एक फरमान जारी किया राजपूत नेता ने कहा अब तक भंंसाली और पद्मावती का ही विरोध कर रहे थे लेकिन दीपिका नें हालही में फिल्म की रिलीज़ को लेकर जो कहा उसके बाद अब उनकी बात का भी जवाब देंगे। इतना ही नही राजपूत नेत नें ये भी कहा कि दीपिका अगर ऐसे ही बयान देती रहीं तो उनका भी वही हाल करेंगें जो रामायण में लक्ष्मण नें रावण की बहन सूर्पणखां का किया था।

बहरहाल राजपूत नेता के इस बयान के बाद दीपिका के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button