Hindi

Box Office: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद दूसरे दिन आधी हुयी, ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’, बस इतनी सी हुई कमाई

रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग लेने के बाद रिलीज़ के दूसरे दिन ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ ज़मीं पर आ गयी है. शुक्रवार को फ़िल्म के कलेक्शंस में तक़रीबन 50 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज़ की गयी है, जो फ़िल्म के भविष्य के लिए बेहद चिंताजनक है.

दिवाली के एक दिन बाद 8 नवंबर को रिलीज़ हुई ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने 52.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जिसने हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग का नया कीर्तिमान बनाया. ख़ुद आमिर ख़ान ने अपना ही रिकॉर्ड भी ब्रेक किया, मगर दूसरे दिन यानि शुक्रवार को फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिरी है.

ट्रेड सूत्रों की मानें तो फ़िल्म ने महज़ 28 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो पहले दिन के मुक़ाबले 51 फ़ीसदी कम है। फ़िल्म का दो दिन का कलेक्शन 80 करोड़ के पार पहुंच गया है. 4 दिन लंबे ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म 100 करोड़ तो कमा लेगी, मगर इससे बहुत बड़े कलेक्शन की उम्मीद अब क्षीण पड़ने लगी हैं.

‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ का रन टाइम 2 घंटा 44 मिनट और 30 सेकंड है. भारत में फ़िल्म 5000 स्क्रींस पर रिलीज़ की गयी, जिनमें से 4500 से कुछ अधिक स्क्रींस सिर्फ़ हिंदी भाषा के लिए हैं, जबकि बाक़ी स्क्रींस तमिल और तेलुगु भाषा के लिए एलॉट की गयी हैं. ओवरसीज़ में 2000 स्क्रींस पर फ़िल्म उतारी गयी है। यह अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ है.

Show More

Related Articles

Back to top button