Hindi

रणबीर कपूर का बड़ा खुलासा “कॉलेज टाइम में मैंने भी ड्रग्स ली थी”

संजय दत्त की बायॉपिक संजू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म के लिए डायरेक्टर राजकुमार हीरानी ने ड्रग्स अडिक्शन से जुड़ी कठिनाओं को समझने में काफी वक्त दिया. डेक्कन क्रॉनिकल को दिए गए एक इंटरव्यू में संजू के लीड ऐक्टर रणबीर कपूर ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह भी ड्रग्स ले चुके हैं. उन्होंने यंगस्टर्स को इसके साइड इफेक्ट्स के खिलाफ आगाह भी किया.

"संजू" ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के ये 10 रिकॉर्ड !

रणबीर ने बताया, ‘जब मैं कॉलेज में था तो मैंने ड्रग्स ट्राइ की थी और इसके बुरे प्रभाव में आ गया था. लेकिन मुझे जल्द ही अहसास हो गया कि अगर मैं ड्रग्स लेता रहा तो जीवन में कुछ नहीं कर पाऊंगा. जब हमने फिल्म में वह सेक्शन किया तो काफी रिसर्च की थी’


रणबीर ने आगे कहा, ‘ ये फिल्म उन बच्चों और यूथ्स के लिए अच्छी सीख है जो 5 मिनट के मजे के लिए अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं. यह दुनिया की सबसे खराब चीज है. संजय बहुत स्ट्रॉन्ग और फाइटर थे जो कि इससे बाहर निकल पाए और स्टार बन गए’

बस सबकी बस की बात नही है इतना ड्रग्स लेने के बाद इससे बाहर आना. मैंने तो थोड़े टाइम के लिए ली थी इसलिए आसानी से छुट भी गयी मुझसे. मगर किसी भी इंसान को ड्रग्स नही लेनी चाहिए, क्यूंकि आपको शारीरिक रूप से ही नही बल्कि मानसिक रूप से भी कमजोर और बीमार कर देता है

Show More

Related Articles

Back to top button