Hindi

नए साल पर राखी सावंत नें पोस्ट की अपनी बोल्ड तस्वीरें लोगों नें कहा दरियाई घोड़ा

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा ही अपने बे सिर पैर के बयानों और हरकतों के चलते लोगों की चर्चा का विषय बनी नज़र आती हैं राखी नें हालही में नए साल के मौके पर अपनी कुछ अजीबो गरीब तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं जिन्हें देख लोगों नें उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

https://www.instagram.com/p/BdXJyGglcMi/?taken-by=rakhisawant2511

कुछ लोगों नें राखी को मर्दाना औरत कहा तो कुछ नें तो उन्हें दरियायी घोड़ा तक कह दिया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई राखी की इस तस्वीर पर कई लोगों नें कमेंट करते हुए लिखा पानी के बाहर सुस्ताता दरियायी घोड़ा।

https://www.instagram.com/p/BdXJve4FLqs/

राखी तो राखी हैं उन्हें लोगों की बातों से कोई फर्क नही पड़ता ना ही वो ऐसे भद्दे कमेंट पर ध्यान देती हैं तभी तो राखी नें अपनी इस तस्वीर पर लोगों के घटिया कमेंट का जवाब देने के लिए एक बार फिर से यही तस्वीर पोस्ट की।

https://www.instagram.com/p/BdMrJ8il5yr/?taken-by=rakhisawant2511

राखी सावंत की इन तस्वीरों को देख आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि राखी नें इस नये साल पर फुल ऑन पार्टी की है।

https://www.instagram.com/p/BdW5419lsXp/?taken-by=rakhisawant2511

किसी नें तो राखी की इस तस्वीर पर यहां तक कमेंट किया की तू कुछ भी कर ले तेरे आगे एक मक्खी तक नही भटकती।

https://www.instagram.com/p/BdaPDtvlDfQ/

किसी ने तो राखी को मेकअप की दुकान तक कह दिया पर राखी को ऐसे कमेंट से कोई फर्क नही पड़ता।

https://www.instagram.com/p/BdWzmheFSqE/?taken-by=rakhisawant2511

राखी की ऐसी तस्वीरों का लोगों नें जमकर मज़ाक उड़ाया कुछ यूजर्स नें तो यहां तक कह दिया कि ऐसी तस्वीर को देख कहीं कैंसर ना हो जाए।

https://www.instagram.com/p/BdU6EehF3s9/

किसी नें राखी को भूखी औरत कहा तो किसी नें तो किसी ने कहा कोई इसे कैसे पसंद करत सकता है।

https://www.instagram.com/p/BdRx1cFFXLv/?taken-by=rakhisawant2511

राखी सावंत की इस तस्वीर को देख कुछ लोगों नें ये भी कमेंट किया कि राखी का जुड़वा भाई भी आ गया।

https://www.instagram.com/p/BdU6qoAlT0d/?taken-by=rakhisawant2511

राखी सावंत की तस्वीरों पर लोगों नें उन्हें ट्रोल किया हो ऐसा पहली बार नही है राखी इससे पहले भी इस तरह की सोशल मीडिया यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार रह चुकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button