Hindi

दुनिया की चौथी महाशक्ति बनने पर लता मंगेशकर सहित कई हस्तियों ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपना महत्वपूर्ण संदेश देने के साथ जैसी ही खुलासा किया कि भारत ने आज लो अर्थ ऑर्बिट में घूम रहे एक लाइव सैटेलाइट को दूसरे सैटेलाइट के जरिए एंटी सैटेलाइट मिसाइल से मार गिराया है और उसके बाद से देश भर से उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें लता मंगेशकर भी शामिल हैं

 

पीएम ने बताया कि कुछ ही वक्त पहले हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ अर्बिट में घूम रहे लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है। यह एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था। उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल द्वारा मार गिराया। सिर्फ तीन मिनट में यह ऑपरेशन पूरा किया गया।

 

परेश रावल ने इसे देश की लम्बी छलांग बताते हुए दृढ राजनीतिक इच्छाशक्ति और वैज्ञानिकों को सलाम किया है l

 

Show More

Related Articles

Back to top button