दुनिया की चौथी महाशक्ति बनने पर लता मंगेशकर सहित कई हस्तियों ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपना महत्वपूर्ण संदेश देने के साथ जैसी ही खुलासा किया कि भारत ने आज लो अर्थ ऑर्बिट में घूम रहे एक लाइव सैटेलाइट को दूसरे सैटेलाइट के जरिए एंटी सैटेलाइट मिसाइल से मार गिराया है और उसके बाद से देश भर से उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें लता मंगेशकर भी शामिल हैं
#MissionShakti is special for 2 reasons:
(1) India is only the 4th country to acquire such a specialised & modern capability.
(2) Entire effort is indigenous.
India stands tall as a space power!
It will make India stronger, even more secure and will further peace and harmony.— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2019
पीएम ने बताया कि कुछ ही वक्त पहले हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ अर्बिट में घूम रहे लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है। यह एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था। उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल द्वारा मार गिराया। सिर्फ तीन मिनट में यह ऑपरेशन पूरा किया गया।
नमस्कार. 'भारत के 'मिशन शक्ति' कामयाबी पर मैं हमारे वैज्ञानिकों का और माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी का अभिनंदन करती हूँ. वन्दे मातरम्.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 27, 2019
परेश रावल ने इसे देश की लम्बी छलांग बताते हुए दृढ राजनीतिक इच्छाशक्ति और वैज्ञानिकों को सलाम किया है l
#missionShakti A Quantum leap . salute to our scientists and Determined political will . @narendramodi
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 27, 2019
A defining moment for our Nation!#MissionShakti is a hallmark of our scientific aptitude & commitment to national security.
Congratulations to PM @narendramodi ji, our scientists & citizens as India joins the power league of Nations having Anti-Satellite (ASAT) Missile.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 27, 2019
#MissionShakti represents a watershed moment for India. Testing of the Anti-Satellite Missile demonstrates India's scientific prowess and commitment to harnessing space technology for the security and empowerment of our people. My congratulations to all concerned #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 27, 2019