Uncategorized

दीपिका पादुकोण नें विन डीजल को कराया लुंगी डांस ।

बॉलीवुड डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और हॉलीवुड स्टार विन डीजल की मोस्ट अवेटेड फिल्म xXx 3 का प्रीमियर आखिर कार भारत में रिलीज़ किया गया । इस दौरान अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे विन डीजल को सबके सामने दीपिका ने लुंगी डांस कराया ।

 हॉलीवुड स्टार विन डीजल पहली बार इंडिया आए थे, मुंबई में आयोजित इस प्रीमियर में शामिल होने से पहले इस हॉलीवुड स्टार का भारतीय परंपराओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।

 स्वागत के बाद विन डिजल को बॉलीवुड ब्यूटी गर्ल दीपिका नें अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के पापुलर सांग लुंगी डांस की थीम पर विन डीजव को लुंगी डांस कराया ।

विन के साथ दीपिका नें भी डांस किया । इस दौरान गोल्डन ड्रेस में दीपिका बेहद खूबसूरत दिखीं ।  विन और दीपिका के लुंगी डांस को इस इवेंट में मौजूद लोगों नें बखूबी एन्जॉय किया ।

भारत आकर बचपन का सपना पूरा हुआ

 फिल्म के प्रीमियर के दौरान विन डिजल मीडिया से भी मुखातिब हुए । प्रेस कांफ्रेंस में विन नें भारत के साथ जुड़ी अपनी भावनाएं और कुछ दिलचस्प बातें भीं शेयर कीं ।

विन डिजल ने मीडिया को बताया की भारत आना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना था । और वो सपना आखिरकार अब जाकर पूरा हुआ ।

इतना ही नही इस हॉलीवुड स्टार नें भारत के साथ जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा भी मीडिया के साथ शेयर किया ।

विन नें बताया की जब वो पांच साल के थे उस दौरान भारत के धर्म गुरू अमेरिका पहुंचे थे और उन्होनें विन डिजल को देखकर उनके पिता से कहा था की ये लड़का एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनेगा और आपको इस पर गर्व होगा ।

भारत के धर्म गुरू नें सालों पहले विन डीजल के बारे में की थी भविष्यवाणीं

 विन डीजल के इन शब्दों को सुनते ही इवेंट में मौजूद लोगों नें तालियों की बौछार कर दी । विन डीजल के पिता का भारत के योग और मेडिटेशन को लेकर विश्वास काफी गहरा था । और यही वजह थी की विन डीजल हमेशा से इंडियन कल्चर यहां के ट्रेडिशन के बारे में जानना चाहते थे ।

भारत में सबसे पहले रिलीज होगी फिल्म

इसी गुरूवार को मुंबई में xXx 3 का प्रीमियर रिलीज़ किया जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों नें शिरकत की । 

  इन सितारों की लिस्ट में दीपिका के बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह भी शामिल दिखे ।  फिल्म के डायरेक्टर डी जे कारूसो और फिल्म एक्टर विन डीजल नें इस ग्रैंड वैलकम के लिए इंडिया को शुक्रिया कहा । आपको बता दें की विन डिजल और दीपिका की हॉलीवुड फिल्म   रिटर्न ऑफ जेंडर केज 14 जनवरी को भारत और 19 जनवरी को दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button