Hindi

 जो थे कभी बैकग्राउंड डांसर वो आज बन गए बॉलीवुड  के सुपरस्टार,  जानिये कौन हैं

सफलता पाने के लिए, आदमी क्या नही करता, और बात जब फिल्म इंडस्ट्री की हो तो यहं पर सफल हों के लिए आदमी कुछ भी कर सकता है, ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने सफलता के लिए छोटे छोटे काम किये.

आज हम ऐसे ही एक्टरों की बता कर रह रहा हैं जो कभी बैकग्राउंड डांसर रहे मगर आज वो बॉलीवुड में उनकी पानी पहचान है.

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिहं ने अपने फ़िल्मी  कैरिएर की शुरुआत  फिल्म काई पो चे से की. उसके बाद अभी तक वो बॉलीवुड में एक सफल एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गये, फिल्मो से पहले वो टीवी सीरियल में काम करते थे, और टीवी से पहले वो बैकग्राउंड डांसर भी रहे हैं

 

सुशांत ने धूम 2 में ऋतिक रोशन के साथ बैकग्राउंड डांसर में काम किया था इसके अलावा भी वो स्टेज शो में भी कई स्टारों के पीछे बैकग्राउंड में डांस किया करते थे.

दीया मिर्जा

दिया इसी महीने रिलीज़ होने वाली फिल्म संजू में वे संजय दत्त की पत्नी मान्यता के किरदार में नजर आएँगी. दीया ने अपने फिल्मी करियर की साउथ इंडियन फिल्मों के बैकग्राउंड डांसर से की थीं.

दिया साउथ की फिल्म के गाने में बैकग्राउंड डांसर थीं और बाद में उनको फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ में मुख्य किरदार निभाया और वह पॉपुलर हो गईं थीं. इसके अलावा दिया मिस इंडिया भी रह चुकी है.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर के बारे में आपको बताने की जरुरत नही है की वो क्या है, शाहिद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो और विज्ञापन से की थीं, उन्होंने ‘आग न लग जाये’ और ‘मुझको हुई ना खबर’ जैसे गानो में बैकग्राउंड डांसर का काम किया है.

फिल्म ताल में शाहिद ने ऐश्वर्या राय के पीछे बैकग्राउंड में डांस किया था, इस गाने को कोरियोग्राफ किया था शामक डावर ने, जिनके डांस ग्रुप में शाहिद उस वक़त काम कर रहे

डैजी शाह

डेजी शाह ने अपने कैरियर की शुरुआत बतोर डांसर की थी, शुरुआत में वो बैकग्राउंड डांसर थी

वो गणेश आचार्य के डांस ग्रुप में डांसर थी, डेजी ने 2 साल तक बतौर बैकग्राउंड डांसर गणेश आचार्य के ग्रुप में काम किया और बाद में उनकी डांस असिस्टेंट बन गईं

गणेश आचार्य ने फिल्म तेरे नाम  के गाने कोरियोग्राफ किये थे, इसी फिल्म के एक गाने लगी तुमसे लगन में देशी शाह ने सलमान के पीछे बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया.अभी डेजी शाह race 3 में सलमान खान के साथ नजर आने वाली है

रेमो डिसूजा

रेमो डिसूजा आज बॉलीवुड के जाने माने डांसर और फिल्म डायरेक्टर भी है। उन्होंने काफ़ी टीवी शो में जज का काम भी किया है. अपने फिल्मी करियर में उनको पहला चांस आमिर खान की  फिल्म ‘रंगीला’ में मिला था और उस फिल्म में उन्होंने बैकग्राउंड डांसर का काम किया था.

इसके अलावा उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म परदेस के गाने “मेरी महबूबा” भी बैकग्राउंड डांसर का कम किया था

सरोज खान

सरोज खान हाल ही में सुर्ख़ियों में आई थी जब इन्होने कास्टिंग काउच के एक बहुत पुराने मामले में किसी एक्टर पर आरोप लगाये थे. सरोज खान ने 2000 से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ किये है। सरोज  सबसे पहले बैकग्राउंड डांसर में काम किया करती थीं

उन्होंने अशोक कुमार और मधुबाला के साथ बैकग्राउंड डांसर में काम किया था,उनके डांस से प्रभावित होकर ही बाद में सरोज खान को फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला.

 

Related Articles

Back to top button