Hindi

क्या सलमान खान की फिल्म रेस 3 को सिर्फ़ 24 घंटे में ही  मिल गया सेंसर सर्टिफिकेट, जाने सच्चाई

खबर है की सलमान खान की आने वाले फिल्म race 3 को सेंसर बोर्ड ने सिर्फ 24 घंटे में UA सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है.

हालांकि इस बारे में न तो सेंसर की तरफ़ से कोई जानकारी दी गई है और न ही रेस 3 के प्रोडूसर  की तरफ़ से कोई बयान जारी किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने रेस 3 को बुधवार को देखा और गुरुवार को दोपहर तक सर्टिफिकेट जारी कर दिया, जानकारी के मुताबिक रेस 3 को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है, सेंसर की परीक्षण समिति ने फिल्म में कुछ डायलॉग में थोड़ा बदलाव करने को कहा है और उसके अलावा कोई भी कट नहीं लगाया गया है

आपको बता दें की race 3 15 मई को ईद के दिन रिलीज हो रही है, अभी फिल्म को रिलीज होने केलिए इ हफ्ता है और एक हफ्ते पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया, जबकि सेंसर बोर्ड के नियम के अनुसार फिल्म को रिलीज से 65 दिन पहले भेजना होता है.

आपको यद् होगा की जब पिछले साल दिसम्बर में पद्मावत फिल्म पर विवाद चल रहा था तब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इसलिए मना कर दिया था क्यूंकि उन्होंने रिलीज से 10 – 15 दिन पहले सेंसर बोर्ड में फिल्म भेजी थी.

खैर जो भी हो पद्मावत और race 3 दोनों फिल्मो में जमीन आसमान का अंतर है race 3 एक मसालेदार फिल्म है जबकि पद्मावत एक हिस्टोरिकल फिल्म थी.

 

Related Articles

Back to top button