Hindi

इन नये स्टारों ने बदल दी स्टारडम की इमेज !

नए सिनेमा के नये स्टार

जैसे जैसे पिछले कुछ सालों में सिनेमा बदला है वैसे वैसे ही हिंदी सिनेमा एक्टर भी बदले हैं. आज यहाँ  ऐसे एक्टरों ने जगह बनाई जिन की कोई कल्पना भी नही कर सकता मगर इन एक्टरों ने अपनी फिल्मो, किरदारों प्रफोमेंस से लोगों के दिलों में जगह बनाई है और  दर्शक भी उन्हें वही  सम्मान दे रहे हैं जो एक कलाकार को मिलनी चाहिए

आज हम उन्ही एक्टर की बात कर रहे हैं जिन्होंने  स्टारडम की इमेज ही बदल दी |

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के करियर की शुरूआत ‘शूल’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्‍मों से हुई थी लेकिन इन फिल्‍मों में उनका किरदार काफी कम समय के लिए थाा इसके बाद उन्‍होंने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम कियाा उनके काम को हर तरफ से काफी सरा‍हा गया लेकिन असली पहचान उन्‍हें ‘पीपली लाइव’, ‘क‍हानी’, ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंच बॉक्‍स’ जैसी फिल्‍मों से ही मिली.

आज नवाजुदीन सबके आदर्श हैं इस साल वो दो  बायोग्राफी में नजर आने वाले हैं एक मंटो जो की इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा जायगी  इसके अलावा वो बाला साहब ठाकरे की  बायोग्राफी में भी नजर आने वाले  हैं |

इरफान खान

उनके करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्‍स से हुई थी अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्‍य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘सलाम बाम्‍बे’ से एक छोटे से रोल के साथ हुई, इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटे बड़े रोल किए लेकिन असली पहचान उन्‍हें ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘स्‍लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबाक्‍स’ जैसी फिल्‍मों से मिली, आज इरफ़ान टॉप के एक्टरों में शुमार है

2017 का बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड इरफ़ान को ही मिला  हालाँकि अभी वो  ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’  नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं जिसके चलते आज कल वो फिल्मो से दूर है

राजकुमार राव

नए जेनेरेशन के बेस्ट एक्टर का खिताब राजकुमार राव को ही मिलना चाहिए क्योंकि जितने वास्तविक ढंग से वो  अपने किरदार को जीते हैं उतना उनकी जेनेरेशन का कोई भी एक्टर नही जी पाता है  लगातार एक के बाद एक फिल्म से अपनी एक अलग ही छाप छोड़ रहे हैं |

पिछले साल 2017 में उनकी 5 फिल्मे रिलीज हुई उसमे न्यूटन को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला  इस साल भी राज कुमार की 5 फिल्मे रिलीज हो रही जिसमे से एक ओमेर्टा को लोगों ने खूब सरहाया है |

जिम्मी शेरगिल

जिम्मी शेरगिल ने माचिस से ही अपना जलवा दिखा दिया था और यशराज फिल्म्स की मुहब्बतें  में नजर आये लेकिन इसके बाद उनकी सफलता में केवल उनकी काबिलियत का योगदान है ‘यहां’ से लेकर साहेब बीवी और गैंगस्टर, अ वेडनेसडे से तनु वेड्स मनु तक उनका सर्वश्रेष्ठ दिखा प्रदर्शन दिखा है.

आज वो हर छोटी बड़ी फिल्म में अहम रोल निभाते हुए दिखाई देते हैं  अभी हाल ही में अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्केबाज  में नजर आ ये थे, जिसमे उनके रोल की हर किसी ने तारीफ़ की |

आयुष्मान खुराना

रोडीज़ से लेकर आरजे तक और विक्की डोनर से लेकर बरेली की बर्फी तक आयुष्मान खुराना का सफर काफी लंबा रहा है, आयुष्मान तो वैसे ही टीवी से काफी पापुलर थे

मगर फिल्मो में आने के बाद उनके पॉपुलरटी ओर भी  बढ़ गयी  फिल्म दम लागे के हैइशा  हो या फिर बरेली की बर्फी हो या फिर  शुभ मंगल सावधान इन फिल्मो से आयुष्मान की एक अलग इमेज बनाई है |
विक्की कौशल

विक्की कौशल की शुरूआत फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर बनने से हुई, पर उनकी पहली लीड रोल वाली वाली फिल्म थी मसान जिससे वो सबका दिल जीत चुके थे

फिर रमन राघव और अब राज़ी  इन फिल्मो से ही विक्की ने साबित कर दिया है वो फ्यूचर है

 

दीपक डोबरियाल

आपको तनु वेड्स मनु का पप्पी और ओमकारा का रज्जू पसंद आयाही  होगा पर उनका करियर की  बेस्ट पेर्फोमेंस  नॉट अ लव स्टोरी और गुलाल जैसी फिल्मों को माना जाता है

इसके अलावा पिछले साल ही उन्होंने हिंदी मीडियम फिल्म में अहम रोल निभाया

पंकज त्रिपाठी

निल बटे सन्नाटा से लेकर न्यूटन और बरेली की बर्फी तक पंकज त्रिपाठी पिछले दो सालों में दर्शकों के दिल जीत  चुके हैं,इस साल उन्हें  न्यूटन के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी दिया गया है

इस साल भी पंकज त्रिपाठी की  कई फिल्मे रिलीज के लिए तैयार है

इस तरह ये सभी एक्टर बिना किसी गॉड फादर के आज उस मुकाम पर है जहाँ पहुचने का हर एक्टर सपना देखता है |

 

Related Articles

Back to top button