Hindi

अजय देवगन का हेलिकॉप्टर क्रैश,  जानें हादसे की हकीकत 

 

कुछ दिनों से व्हाट्स पर अजय देवगन के चेहरे पर चोट के काफी निशान वाली तस्वीरें वायरल हो रही है  तस्वीरों  ये कह कर  वायरल किया जा रहा है कि अजय देवगन का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं

ajay devgan

कहा जा रहा था कि हेलीकॉप्टर महाराष्ट्र के महाबलेश्वर के पास स्थित एक हिल स्टेशन के पास क्रैश हो गया है

ajay-devgn

मगर ये खबर झूठी निकली क्यूंकि महाबलेश्वर की लोकल पुलिस ने अपने बयान में बताया, अजय देवगन को लेकर जो मैसेज व्हाट्स एप पर वायरल हो रहा है, वह फर्जी है पुलिस इस समय यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये मैसेज कहां से ऐसे आने शुरू हुए ?

इस तरह की कई मैसेज अक्सर वायरल होते रहते हैं जिसमे किसी भी सेलिब्रेटी के बारे में ऐसी अफवाएं फैलती रहती है

Show More

Related Articles

Back to top button