संजय दत्त के 308 गर्लफ्रेंड में से एक थी साउथ के सुपरस्टार की पत्नी, नाम जानकर चौंक जायेंगे आप
आज कल हर और संजय दत्त के ही चर्चे हैं, जब से संजय दत्त बायोग्राफी “संजू” का ट्रेलर आया है तब से हर कोई संजय दत्त की बात कर रहा है, और सबसे ज्यादा चर्चे हो रहे हैं संजय दत्त की लव लाइफ के ट्रेलर में बताया गया है की संजय दत्त की 308 गर्ल फ्रेंड रह चुकी है.
तो आज हम उन्ही 308 गर्लफ्रेंड मे से एक ऐसी एक्टर्स की बात करने वाले हैं जिससे संजय दत्त के अफेयर रहे हैं,और आपको जानकर हैरानी होगी की, वो लड़की अब साऊथ के सबसे बड़े सुपर स्टार की बीवी है और पहले हिंदी फिल्मो में भी काम कर चुकी है
जी हाँ हम बात कर रहे हैं नम्रता शिरोड़कर की जिसने संजय दत्त के साथ वास्तव जैसी फिल्म की है
नम्रता भी उन लड़कियों की लिस्ट में शामिल है जिनका संजय के साथ काफी सीरियस अफेयर रह चूका है. नम्रता शिरोड़कर और संजय दत्त ने 1999 में रिलीज हुई फिल्म “वास्तव” में साथ काम किया था.
फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों काफी करीब आ गए और इनके रिश्ते की काफी चर्चा होने लगी. लेकिन बाकि रिश्तो की तरह संजय का ये रिश्ता भी ज्यादा नही चल पाया और ये दोनों जल्द ही अलग हो गए.
बाद में नम्रता ने साऊथ के सुपर स्टार महेश बाबु से शादी कर ली दोनों के अब दो लड़के हैं