Hindi

ये हैं मोहब्बतें की रोशनी अका विदिशा श्रीवास्तव का हॉट अवतार देख आप भी रह जाएंगे दंग देखें तस्वीरें

स्टार प्लस के टीवी शो ये हैं मोहब्बतें में  रमन भल्ला के बेटे आदि कि पत्नी रोशनी का किरदार निभाने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव का हॉट अवतार देख बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाएंगे जी हां ठंड के इस मौसम में विदिशा की  इन बोल्ड तस्वीरों को देख कोई भी पसीना-पसीना हो जाएगा।

https://www.instagram.com/p/Bdmz_fHhLMV/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

ये हैं मोहब्बतें में सीधी-साधी रोशनी रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं विदिशा का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था और बॉयोटेकनालॉजी से ग्रेजूएशन करने के बाद उन्होनें बिज़नेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी।

https://www.instagram.com/p/BcpOM_CB8s7/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

आपको बता दें कि ये हैं मोहब्बतें विदिशा का पहला हिंदी टीवी सीरियल डेब्यू है।

https://www.instagram.com/p/BawU2uVg8Sn/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

विदिशा इससे पहले तमिल, तेलुगू और मलयालम समेत साउथ की कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Bb9CAjkhuRZ/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

27 साल की विदिशा का इंटरेस्ट बिज़नेस की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी एक्टिंग की तरफ ही रहा यही वजह रही कि फिल्मों से पहले विदिशा नें मॉडलिंग में अपना हाथ आज़माया और विदिशा एक सक्सेसफुल मॉडल बनने के बाद फिल्मों में आईं।

https://www.instagram.com/p/BZ7kqxXhHv2/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

विदिशा नें साल 2007 में मा इद्दरी मध्या के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपना पहला डेब्यू किया।

https://www.instagram.com/p/BdW9_hqBl5-/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

अपने फिल्मी सफर के दौरान विदिशा नें दर्जनों फिल्में कीं लेकिन हिंदी फिल्मों के लिए अभी भी उनकी स्ट्रगल जारी है।

https://www.instagram.com/p/BZp2n9IhYMy/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

ये हैं मोहब्बतें की इस एक्ट्रेस नें कुछ समय पहले ही एक हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरेंं सोशल मीडिया पर पिछले कुछ टाइम से लगातार वायरल हो रहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/BWU4KRTBduu/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

आपको बता दें कि इस नॉर्थ इंडियन ब्यूटी को घूमने का काफी शौक है इसी लिए जब भी इन्हें वक्त मिलता है विदिशा श्रीवास्तव घूमने निकल पड़ती हैं।

https://www.instagram.com/p/Bb4G1E8BtQD/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

साउथ इंडियन एक्ट्रेस शानवी श्रीवास्तव विदिशा की कज़िन सिस्टर हैं।

https://www.instagram.com/p/BaEPwVEB5C6/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

शानवी और विदिशा दोनों भले ही कज़िन हैं लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉंडिंग हैं।

https://www.instagram.com/p/BXcsRYqh1FY/?hl=en&taken-by=vidishasrivastava

विदिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यही वजह है कि उनकी फैन फोलोविंग भी काफी ज्यादा है।

Show More

Related Articles

Back to top button