Hindi

 जाने क्यों करीना कपूर अब नहीं करतीं सैफ अली खान को किस

सैफ करीना का अफेयर और शादी के चर्चे  बहुत रहे थे. जहां अधिकतर लोगों का प्यार शादी के कुछ साल बाद गायब हो जाता है, वहीं सैफीना की जोड़ी में अभी भी गजब की केमिस्ट्री दिखाई देती है.

हालांकि हाल ही में सैफ अली खान का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी करीना अब उन्हें किस नहीं करतीं. हालांकि वजह जानकर पता चलता है कि सैफ मजाक कर रहे थे.

सैफ ने बताया कि उन्होंने एक स्क्रेड गेम के लिए दाढ़ी बढ़ा रखी है, जिसके चलते उनकी वाइफ करीना और बेटा तैमूर उनके चेहरे पर किस नहीं करते. यहां तक के इंडिया के बाहर रहने वाले उनके दोस्त भी उनसे पूछने लगे हैं कि क्या वह ‘हिप्पी’ बनने जा रहे हैं ?

आपको बता दें कि वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन का प्रसारण खत्म हो गया. पहले सीजन में कुल आठ एपिसोड थे. इस सीरीज का निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी मिलकर कर रहे हैं. नवंबर में इसके दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू होगी. सीरीज में कुल चार सीजन होंगे और हर सीजन में आठ एपिसोड होंगे.

 

Show More

Related Articles

Back to top button