Hindi

सनी लियोन कर रही है ये नेक काम, जानकर आप भी तारीफ करेंगे एडल्ट स्टार की 

सनी लिओन हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है, कभी विवाद को लेकर तो कभी अपनी एडल्ट फिल्म को लेकर. लेकिन इस बार वो जिस चीज को लेकर चर्चा में है वो एक नेक वजह है जिसे जानकर आप भी सनी की तारीफ़ भी करेंगे.

दरअसल सनी के साथ कम करने वाले प्रभाकर की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं. वे अस्पताल में डायलिसिस पर हैं. डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है. सनी ने फैंस से इलाज के खर्चे के लिए पैसा जुटाने की अपील की है.

https://www.instagram.com/p/BmOak50noBy/?taken-by=sunnyleone

 

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लिखा- ”मैं प्रभाकर के लिए पैसा जुटा रही हूं. वे शूटिंग के दौरान हमारी पूरी टीम का ख्याल रखते थे. वे अपने परिवार में इकलौते ही कमाने वाले हैं. प्रभाकर के घर में उनकी मां, पत्नी और बच्चे हैं. घर का खर्चा प्रभाकर ही चलाते थे. लेकिन 1 साल पहले किडनी खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.”

वे आगे लिखती हैं, ”जिस अस्पताल में प्रभाकर अपना इलाज करा रहे थे वहां उनका गलत ट्रीटमेंट हुआ. जैसे ही मुझे और डेनियल को इस बात का अंदाजा हुआ हमने प्रभाकर को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया और उनके मेडिकल बिल भरे. तब तक प्रभाकर की किडनी सिर्फ 20% ही काम कर रही थी.”

https://www.instagram.com/p/BmOb900HvqZ/?taken-by=sunnyleone

 

”अच्छे इलाज की वजह से प्रभाकर की सेहत में सुधार आया. लेकिन कुछ समय पहले पूरी किडनी खराब होने के कारण उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है. हाल ही में एक बार उन्हें मृत तक घोषित कर दिया गया था. लेकिन भगवान की कृपा से वे बच गए. प्रभाकर को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है ताकि वो ठीक हो सके. जो भी पैसा जमा होगा उसे प्रभाकर की सर्जरी, डॉक्टर की फीस, दवाइयों, ट्रांसप्लांट, ऑपरेशन के बाद की देखभाल में खर्च किया जाएगा.”

 

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button