Hindi

जबरदस्त कास्टिंग : आमिर, सलमान, रणवीर कपूर एक साथ, जान कर हैरान हो जायेंगें आप

बॉलीवुड में काफी कम होता है कि कई बड़े स्टार्स एक साथ आएं लेकिन जब ये आते हैं तो उसके पीछे किसी बड़े आदमी का ही हाथ होता है.

ऐसे ही एक बड़े आदमी हैं सुभाष घई सुभाष घई की व्हिसलिंग वुड्स, कुछ सामाजिक वीडियो बनाने जा रही है।  पेड़ और जंगल बचाओ अभियान को लेकर.लेकिन ये पहली बार नहीं है कि सुभाष घई ऐसा कर रहे हैं. 90 के दशक में सुभाष घई ने सामाजिक एकता पर एक वीडियो बनाया था.

ये वीडियो 1992 के दंगो के बाद बनाई गयी थी जिससे समाज में ये संदेश जाए की हम सब एक हैं और हिन्दू मुस्लिम सब भाई भाई हैं. इस वीडियो में उस दौर के सभी बड़े सितारे, अपने बच्चों को प्यार और एकता के साथ रहना सिखा रहे थे.

इस वीडियो में जैकी श्रॉफ – टाईगर श्रॉफ, अनिल कपूर – सोनम कपूर, ऋषि कपूर – रणबीर कपूर, सलमान खान, आमिर खान, गोविंदा, रजनीकांत, चिरंजीवी जैसे कई बड़े स्टार्स नज़र आ रहे हैं.

ये एड दूरदर्शन पर प्रसारित होता था. वैसे आपको ऐसे भले ही ना याद आए लेकिन देखकर पुराने दिनों की याद ताज़ा ज़रूर हो जाएगी.कमाल की बात ये है की इस वीडियो में रणवीर कपूर, टाईगर श्रॉफ, सोनम कपूर बहुत ही छोटे हैं जो अपने पापा के साथ गीत गा रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=hLbT87wegto

Show More

Related Articles

Back to top button