Hindi

जानिए Iron Man से क्या है बिग बॉस का रिश्ता

देसी ‘बिग बॉस’ का विदेशी आयरन मैन से है गहरा नाता

‘बिग बॉस’ की भारी भरकम आवाज़ की हर कोई तारीफ करता है। हममे से अधिकतर लोग इस बात को बखूबी जानते भी  हैं कि ‘बिग बॉस’ की इस आवाज़ का जादूगर कौन है। बिग बॉस की आवाज़ और बिग बॉस से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं हालीवुड के आयरन मैन  का बिग बॉस से काफी गहरा रिश्ता है बिग बॉस का  हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स’ से भी गहरा नाता है। क्या आपको आयरन मैन के जारविस की आवाज याद है जी हां अगर आपने कभी गौर किया होगा तो आपको इस आवाज़ को पहचानने में बिलकुल भी मुश्किल नही होगी की ये आवाज अपने बिग बॉस के अतुल कपूर की है।

जारविस की आवाज बनें है बिग बॉस

जी हां बिग बॉस में अपनी आवाज़ से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अतुल कपूर ने मारवल के कैरेक्टर जारविस को हिंदी में अपनी आवाज दी है।  इतना ही नही आयरन मैन और  एवेंजर्स’ जैसी फिल्मों की सीरीज़ की हिंदी में डबिंग भी अतुल कपूर ने की है।

 साल  2006 से अतुल बनें हैं बिग बॉस’ की आवाज 

गौरतलब है कि  बिग बॉस का पहला सीज़न 2006 में शुरू हुआ था और अतुल तभी से बिग बॉस की आवाज़ बने हैं। अतलु को पहले बेहद कम लोग जानते थे लेकिन अब बिग बॉस के इस मिस्टर इंडिया को हर कोई जानने लगा है अतुल फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं।

  सेरेलॉक होम की भी आवाज बन चुके हैं अतुल

अतुल हॉलीवुड की फिल्म सेरेलॉक होम्स के पॉपुलर किरदार James Moriarty को भी अपनी आवाज दे चुके हैं।

हालही में अतुल नें बिग बॉस के घर में अपना 51वां जन्मदिन मनाया अब तक अतुल लग भग दर्जनों हिंदी और इंग्लिश फिल्मों के लिए डबिंग आर्टिस्ट का काम कर चुके हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button