Hindi

हैरतअंगेज ऐक्शन सीन से भरपूर है बागी 2 जानें फिल्म में क्या है खास

बागी 2 का ट्रेलर देखने के बाद काफी समय से फैंस टाइगर को एक नए अवतार में देखने का इंतज़ार कर रहे थे गौरतलब है की बागी 2 तेलुगू फिल्म क्षणम का रीमेक है। टाइगर की पहली फिल्म बागी के 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही फिल्मेकर नें बागी 2 की औपचारिक घोषणा भी कर दी थी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ का अंदाज़े बयां और उनके डॉयलॉग दिल को छू लेते हैं नायक कैप्टन रणवीर प्रताप सिंह उर्फ रॉनी दिल और दिमाग के बीच फंसी बाजी में हमेशा दिल की सुनता है। रॉनी (टाइगर श्रॉफ) और नेहा(दिशा पाटनी) एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं और एक दूसरे से बेइंतहां प्यार करते हैं।

लेकिन अमूमन किसी अाम फिल्म की तरह की नेहा के पिता को रॉनी बिलकुल पसंद नही होता और यह कपल भागकर शादी करने जाता है लेकिन कहानी तभी कुछ ऐसा मोड़ लेती है जिससे नेहा और रॉनी दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। नेहा और रॉनी की मुलाकात 4 साल बाद होती है इस दौरान दोनों की दुनिया पूरी तरह से बदल चुकी होती है रॉनी आर्मी में कमांडो बन चुका होता है और नेहा अपने पति शेखर ( दर्शन कुमार) के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी होती हैं।

लेकिन किस्मत एक बार फिर से नेहा को रॉनी के पास लेकर आती है नेहा अपनी किडनैप हुई बेटी को छुड़वाने के लिए रॉनी से मदद मांगने आतीं हैं। रॉनी नेहा की मदद करता है उसका शक नेहा के देवर सनी ( प्रतिक बब्बर) पर जाता है, लेकिन रॉनी को झटका तब लगता है जब नेहा का पति शेखर रॉनी को बताता है कि उसकी बेटी किडनैप कैसे हो सकती है जब उनकी कोई बेटी है ही नहीं ये पूरी कहानी इसी मोड़ पर आकर उलझ जाती है और फिर रॉनी इस पूरी मिस्ट्री को सॉल्व करने में लग जाता है।टाइगर श्रॉफ के ऐक्शन सीन को देखने की दर्शकों में कितनी दिवानगी है, यह बात सुबह का हाउसफुल शो देखने पर ही पता चल रहा था। बागी 2 देशभर में 3.5 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

टाइगर और दिशा की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री काफी अच्छी दिखी। इसकी सबसे खास वजह दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री  होना भी रहा। फिल्म में टाइगर की कड़ी मेहनत और उनकी जोरदार एक्टिंग उभर कर सामने आई लेकिन दिशा इससे भी ज्यादा बेहतर एक्टिंग कर सकती थीं। टाइगर के कई एक्शन सीन देखकर आपको हैरानी होगी फिल्म में दिखाई देने वाले कई ऐसे एक्शन सीन हैं जिन्हें देखकर सीटी मारने पर आप मजबूर हो जाएंगे ।

वन मैन आर्मी के रोल के टाइगर काफी जम रहे हैं। टाइगर नें बागी 2 के लिए हॉन्गकॉन्ग जाकर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली। फर्स्ट हाफ में फिल्म आपको बांध कर रखती है, लेकिन सेकंड हाफ में निर्देशक अहमद खान फिल्म को अच्छी तरह से संभाल नहीं पाए टाइगर के ज़ोरदार एक्शन सीन और दमदार कहानी के बाद भी तकरीबन आधा घंटा फिल्म विषय से हटती दिखाई देती है।

काफी लंबे समय बाद प्रतीक बब्बर ने विलेन के रोल के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। लेकिन कहानी का असली विलेन कोई और निकलता है। डी आई जी के रोल में मनोज वाजपेयी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। एसीपी के रोल में रणदीप हुड्डा नें भी बेहतरीन ऐक्टिंग की है।उस्मान लंगड़ा के रोल में दीपक डोबरियाल नें भी काफी अच्छी एक्टिंग की है। बागी 2 की शूटिंग मनाली, थाईलैंड, गोवा और लद्दाख जैसे लोकेशन पर की गई है। फिल्म का संगीत ठीकठाक है,   लेकिन जैकलिन फर्नांडिस पर फिल्माए गए माधुरी दीक्षित के गाने एक, दो, तीन..नें दर्शकों को बिलकुल भी प्रभावित नही किया बहरहाल अगर आप एक बेहतरीन एक्शन थ्रीलर फिल्म के शौकीन हैं तो बागी 2 एक बार जरूर देखें।

Show More

Related Articles

Back to top button