Hindi

स्पेन की सुनहरी धूप में मस्ती करती दिखीं खतरों के खिलाड़ी की ये हसीनाएं देखें तस्वीरें

कलर्स क पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी जल्द ही ऑन एयर हो रहा है शो की शूटिंग इन दिनों स्पेन में चल रही है आपको बता दें की शो में इस बार एक से बढ़ कर एक छोटे पर्दे की कई खूबसूरत हसीनाएं खतरनाक स्टंट करती दिखाई देगीं जिनमें हिना खान , निया शर्मा,लोपामुद्रा राउत जैसे कई टीवी एक्ट्रेस शामिल हैं इन हसिनाओं की ये दिलकश अदाएं देखकर आप भी हैरान हो जाएंगी ।

https://www.instagram.com/p/BVA7JJIAkfv/

स्पेन में कई खतरनाक और डरा देने वाले टास्क से थोड़ा वक्त निकालकर गर्ल्स गैंग गुनगुनी धूप में  घूमने निकल पड़ीं और सभी नें अपने बीच की प्रतियोगिता और चैलेंज को भुलाकर एक साथ काफी समय बिताया ।

https://www.instagram.com/p/BVB84h2BCXE/?taken-by=realhinakhan

ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा अका हिना खान भले ही अब इस शो का हिस्सा नही हैं लेकिन उनके फैंस उन्हें खतरों के खिलाड़ी में एक नए अवतार में देखने के लिए बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं हिना की एक झलक हालही में दिखी स्पेन के गलियों में हिना कभी अपनी गर्ल गैंग के साथ तो कभी अकेली ही घूमने निकल पड़ीं ।

 

https://www.instagram.com/p/BVAoiNphW4K/?taken-by=realhinakhan

हिना खान, लोपामुद्रा रावत, गीता फोगट, शिवानी दांडेकर, मोनिका डोगरा जैसी हसीनाएं इस बार कई नए टास्क को अंजाम देते दिखाई देगीं।

https://www.instagram.com/p/BVD7MfJFheL/

छोटे पर्दे की सबसे हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी खास दोस्त मोनिका डोगरा के साथ प्रकृति के बीच समय गुजारती दिखीं निया नें इन खास पलों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट  की हैं जिसे निया के फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है निया शर्मा को लेकर खबरें आईं थीं की निया शो के होस्ट रोहित शेट्टी के चैलेंज को पूरा नही कर पाईं और अपने टास्क को भी पूरा नही कर पाईं खबरें आ रहीं थीं की निया शो के शुरूआत में ही शो से बाहर जा सकती हैं ।

 

https://www.instagram.com/p/BUwroCkjRAC/

गर्ल्स गैंग के साथ – साथ खतरों के खिलाड़ी के मेल कंटेस्टेंट भी पीछे नही रहे रित्विक धंजानी, रवि दुबे, करण वाही जैेसे पॉपुलर टीवी कलाकार भी शूट से वक्त निकालकर चिल करते नजर आए ।

Show More

Related Articles

Back to top button