Hindi

सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ट्रेलर नें मचाया तहलका 1.5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो नें देखा ट्रेलर

उर्वशी रौतेला की मच अवेटेड फिल्म हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर हालही में रिलीज़ हुआ है रिलीज़ के कुछ समय के भीतर ही ट्रेलर ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है करण वाही और उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4 का ट्रेलर अब तक 1.5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

उर्वशी रौतेला का इस फिल्म में अब तक का सबसे बोल्ड अवतार दिखाई दिया आपको बता दें कि इससे पहले हेट स्टोरी सीरीज़ की सभी फिल्में सुपर हिट रही हैं।

फिल्म में उर्वशी नें ऐसे -ऐसे इंटिमेट सीन दिए हैं जिन्हें देख आपको हैरानी होगी की उर्वशी भी बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं।

फिल्म में उर्वशी के अलावा इहाना ढिल्लन भी हैं जिन्होनें हेट स्टोरी 4 के साथ ही अपना पहला बॉलीवु़ड डेब्यू किया है।

उर्वशी रौतेला विवान भटेना और इहाना ढिल्लन के अलावा फिल्म करण वाही भी हैं ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है।

फिल्म में उर्वशी का बोल्ड अवतार देखकर आपको हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस सुरवीन चावला की याद जरूर आएगी सुरवीन का जुनून पागलपन हेट स्टोरी 4 की उर्वशी में बखूबी दिखाई देगा।

उर्वशी को फिल्म में उनका कैरेक्टर समझाने के लिए उन्हें साल 2015 में आई फिल्म हेट स्टोरी-3 दिखाई गई  हेट स्टोरी 3 में  डेज़ी शाह और ज़रीन ख़ान जैसी अभिनेत्रियों नें काफी बोल्ड सीन दिए थे जिन्हें देख कैरेक्टर की मांग के मुताबिक उर्वशी नें भरपूर बोल्ड सीन दिए।

फिल्म का पहला पोस्टर कुछ समय पहले ही  रिलीज हुआ था जिसके बाद ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ,ज्ञात हो की फिल्म अगले महीने की 9 तारीख को रिलीज़ होगी।

वैसे आपको याद होगा कि हेट स्टोरी-4’ से पहले उर्वशी ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016)’ और काबिल जैसी फिल्मों में अपनी बोल्डनेस की थोड़ी सी झलक दिखा चुकी हैं। फिल्म निर्देशक पांड्या को पूरी उम्मीद है की हेट स्टोरी 4 में उर्वशी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा ।

Show More

Related Articles

Back to top button