Hindi

सेक्सी इमेज की वजह से इस हॉलीवुड एक्ट्रेस को नही मिल रहा काम मीडिया इंटरव्यू में किया दर्द बयां

अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस एमिली रटकॉस्की नें हालही में  मीडिया इंटरव्यू के दौरान एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है एमिली नें हार्पर्स बाज़ार ऑस्ट्रेलिया को दिए गए इंटरव्यू में अपने काम को लेकर एक चौंका देने वाला बयान दिया है एमिली नें मैग्ज़ीन को दिए गए इंटरव्यू में कहा की उनके साथ कोई भी एक्ट्रेस इस लिए काम नही करना चाहती क्योंकि उनकी इमेज सेक्सी और बोल्ड है और यही वजह है की उनके पास  फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम या प्रोजेक्ट नही है।

26 साल की एमिली रटकॉस्की को आपने रॉबिन थिक के कॉन्ट्रोवर्सियल वीडियो ट्रैक ब्लर्ड  लाइन्स में देखा होगा एमिली का कहना है की उनके सेक्सी बॉडी पार्ट्स की वजह से भी महिलाओं को उनके साथ काम करना पसंद नही है एमिली नें कहा की ऐसी सोच से उन्हेें दुख होता है खासकर महिलाओं की इस सोच के बारे में जब उन्हें पता चलता है तो ज्यादा बुरा लगता है।

आपको बता दें की एमिली गॉन गर्ल और आन्टुराश जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग करती दिखाई दे चुकीं हैं।

ज्ञात हो की बीते साल एमिली अमेरिकी मॉडल किम कर्दाशियां के साथ टॉपलेस बाथरूम सेल्फी लेती दिखीं थीं सोशल साइट पर एमिली और किम की इस सेल्फी को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है इस कॉंट्रोवर्सी पर एमिली नें मीडिया के सामने अपना बयान देते हुए कहा था की एक महिला को समाज में इतनी आजादी होनी चाहिए की उसे सेक्सुयालिटी को किस हद तक और कितना दिखाना है।

एमिली हॉलीवुड फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं लेकिन उनके करियर और काबिलियत को महत्व देते हुए उन्हें आंकना चाहिए ना की उनके शारीरिक अंगो के आधार पर आपको बता दें की बीते साल इस अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस की न्यूड तस्वीरें बिना उनकी इजाजत के सोशल साइट पर पर पोस्ट कर दी गईं थीं एमिली को इस बात से तकलीफ पहुंचती है जब उनके काम की बजाय उनके बारे में सेक्स सिंबल जैसे शब्द लिखे जाते हैं

 

Show More

Related Articles

Back to top button