Hindi

सालों बाद फ्लाइट में मिहिर को मिलीं तुलसी

 स्टार प्लस का पॉपुलर  शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी में मिहिर और तुलसी के किरदार से स्मृति इरानी और रोनित रॉय घर-घर में लोगों के चहेते बन गए । ये किरदार इतने लोक प्रिय हैं की आज भी लोग इस जोड़ी को याद करते हैं । हालही में अचानक से फ्लाइट में मिहिर और तुलसी को देख दर्शक हैरान रह गए ।

दरअसल क्योंकि सास भी कभी बहु थी के ये दोनों कलाकार हालही में अचानक ही एक दूसरे से टकरा गए रोनित रॉय और केंद्रीय मंत्री स्मृति  इरानी  एक दूसरे को देखकर हैरान हो गए वहीं दोनों शो से जुड़ी कई सारी यादें एक दूसरे के साथ साझा करते दिखे रोनित रॉय नें हालही में एक दूसरे के साथ की तस्वीरें सोशल साइट ट्वीटर पर पोस्ट की हैं ।

 

रोनित नें अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ ही एक कैप्शन भी दिया है जिसमें रोनित नें कहा क्या मौके थे स्मृति इरानी के साथ बहुत ही प्यारी सी मुलाकात थी

ज्ञात हो की एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2000 से 2008 तक चला जो काफी पॉपुलर हुआ था ।

शो के आखिरी कुछ महीनों में स्मृति इरानी नें शो को अचानक से अल्विदा कह दिया था जिसकी वजह एकता कपूर और स्मृति इरानी के बीच चल रहा मतभेद बताया जा रहा था ।

तुलसी का किरदार बाद में स्मृति की जगह गौतमी कपूर नें निभाया था ।

आपको याद होगा की इस सीरियल में तुलसी विरानी का  दमदार किरदार निभाने के लिए  स्मृति को लगातार 5 सालों तक इंडियन टेलीविजन  अकेडमी का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला था इतना ही नही उन्हें चार बार इंडियन टेली अवार्ड्स के खिताब से भी नवाज़ा जा चुका है ।

वहीं कसौटी ज़िंदगी में रिषभ बजाज और क्योंकि सास भी कभी बहु थी में मिहिर के किरदार से रोनित रॉय इतने पॉपुलर हुए की इसके कुछ समय बाद ही  रोनित रॉय नें बॉलीवुड में एक बार फिर से रूख किया साल 2010 में आई रोनित रॉय की फिल्म उड़ान में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें कई अवार्ड मिले ।

स्मृति नें इस सीरियल को अलविदा कहने के कुछ समय बाद ही राजनीति में कदम रखा और टीवी की दुनिया को हमेशा के लिए अल्विदा कह दिया ।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button