Hindi

सलमान खान नहीं करेंगे ‘बिग बॉस सीजन 12’ को होस्ट ? जानिए क्या है सच्चाई

‘बिग-बॉस सीजन 11’ जैसे ही खत्म हुआ साथ ही ये खबरें भी सुर्खियां बनने लगी कि ‘बिग बॉस सीजन 12’ को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। सलमान खान ‘बिग बॉस’ को अलविदा कहने जा रहे हैं। इस शो को सलमान खान नहीं बल्कि अक्षय कुमार होस्ट कर सकते हैं। ऐसी खबरों ने सलमान के हर चाहने वालों के दिल को तोड़ने का काम किया क्योंकि सलमान खान के फैंस की तो बात दूर बल्कि कोई ऐसा नहीं चाहेगा कि ‘बिग बॉस’ सीजन को सलमान के अलावा कोई और होस्ट करे। फिर चाहे वो खिलाड़ी कुमार, यानि कि अक्षय कुमार ही क्यों ना हो।

अब इस बात से तो हर कोई भली-भांति वाकिफ है कि सलमान खान के बिना ‘बिग बॉस’ पूरी तरह अधूरा सा है। देखा जाए तो आधी से अधिक आबादी ‘बिग बॉस’ को सिर्फ इसलिए देखती है क्योंकि उस शो को बॉलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान होस्ट करते हैं। जब वीकेंड के वार में सलमान खान कंटेस्टेंट को डांट लगाते हैं तो दर्शकों को बड़ा मजा आता है। कंटेस्टेंट के दिमाग की बत्ती गुल होती है तो किसी की बोलती बंद होती है तो वहीं कोई अपनी गलतियों का इल्जाम किसी और पर लगाता है तो दर्शकों को बड़ा मजा आता है।

Salman Khan

सलमान खान की हर अदा पर उनके चाहने वाले फिदा हैं। फिर चाहे उनकी प्यार भरी बातें हो या फिर गुस्सैल चेहरा हर बात पर शो की टीआरपी बढ़ती हीं चली जाती है। लेकिन जैसे ही ‘बिग-बॉस सीजन 11’ खत्म हुआ ये खबरें भी फैलने लगी कि सलमान खान इस शो को अब छोड़ने जा रहे हैं। सलमान के बदले अब ‘बिग-बॉस सीजन 12’ को अक्षय कुमार होस्ट कर सकते हैं। लेकिन इस बात से चैनल वाले भी भली प्रकार वाकिफ हैं कि सलमान खान के बिना शो का हाल बुरा हो जाएगा।

लेकिन दर्शकों के लिए हम खुशखबरी लेकर आए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक कलर्स चैनल वालों ने सलमान खान को इस बात के लिए मना लिया है कि ‘बिग बॉस सीजन 12’ को कोई और नहीं बल्कि सलमान खान ही होस्ट करेंगे। इसके लिए चैनल वालों ने शो के टेलीकास्ट के डेट को भी बदल दिया है। खबरों की मानें तो ‘बिग बॉस सीजन 12’ जो कि अक्टूबर में शुरू होने वाला था अब सितंबर में ही शुरू होने जा रहा है। चैनल वालों ने शो के डेट को सिर्फ और सिर्फ सलमान खान के लिए ही बदला है। सब कुछ अगर ठीक-ठाक रहा तो हर पुराने शो की तरह ‘बिग बॉस सीजन 12’ को भी सलमान खान ही होस्ट करते नजर आएंगे।

Salman Khan

खबरों की मानें तो ‘बिग-बॉस’ वालों ने सीजन 12 के कंटेस्टेंट से बात करने की शुरुआत भी कर दी है। कई लोगों को फोन भी किए गए हैं। चैनल वाले जल्द ही अपनी फाइनल लिस्ट तैयार करने की तैयारी में हैं। क्योंकि इस शो को अब अक्टूबर के बदले सितंबर में ही ऑन एयर करने की तैयारी है।

फिलहाल सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ पर काम करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। इसके अलावा सलमान खान रियालिटी गेम शो ’10 का दम’ भी जल्द ही टीवी पर शुरू करने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button