सलमान खान के इस ऑनस्क्रीन भाई नें किया था कभी करोड़ों दिलों पर राज, आज दर-दर भटकने को मजबूर
बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर अपना करियर राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से शुरू किया। इसके बाद इस बैनर तले बनी फिल्म हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं जैसी सुपर हिट फिल्मों में भी सलमान नज़र आए इन फिल्मों नें जहां सलमान का करियर सफलता की उंचाइयों पर पहुंचा दिया वहीं सलमान के साथ इन फिल्मों में नज़र आए सह अभिनेता मोहनीश बहल नें भी फिल्म हम हम आपके हैं कौन और हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज किया मोहनीश नें कई सुपर हिट फिल्में कीं लेकिन बॉलीवुड के इस सितारे को आज दर -दर भटकने को मजबूर होना पड़ गया है।
मोहनीश बहल आखिरी बार फिल्म जय हो में नज़र आए थे इस फिल्म में भी अभिनेता सलमान खान लीड रोल में नज़र आए थे। आपको याद होगा फिल्म हम आपके हैं कौन में मोहनीश सलमान खान के बड़े भाई राजेश के किरदार में नज़र आए थे जिसे दर्शकों नें काफी पसंद किया इसके बाद फिल्म हम साथ-साथ हैं में भी मोहनीश सलमान के बड़े भाई विवेक के किरदार में नज़र आए विवेक के किरदार को भी दर्शकों नें काफी पसंद किया बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर कई पॉपुलर सीरियल में काम करने वाले मोहनीश को आज इंडस्ट्री में काम नही मिल रहा है।
काफी समय से मोहनीश फिल्मी पर्दे और सिल्वर स्क्रीन दोनों से दूर हैं मोहनीश को लेकर काफी समय से खबरें आ रहीं थीं की दर्शकों के चहीते अभिनेता अब एक्टिंग करना ही नही चाहते लेकिन हम आपको बता दें की ऐसा कुछ भी नही है।
दरअसल मोहनीश को इंडस्ट्री में काम ही नही मिल रहा है। मोहनीश अब काम की तलाश में दर -दर भटकने को मजबूर हैं। मोहनीश सलमान खान के साथ ही नही बलकी शाहरूख खान, अजय देवगन जैसे सितारों के साथ भी काम कर चुके हैं।
मोहनीश नें छोटे पर्दे पर भी कई सीरियल्स किए जिनमें संजीवनी,दिल मिल गए, कुछ तो लोग कहेंगें जैसे टीवी शो शामिल रहे। अपने फिल्मी सफर के दौरान मोहनीश नें हीरो, सह अभिनेता विलेन, और डॉक्टर जैसे कई किरदार निभाए छोटे पर्दे के दर्शकों के बीच आज भी उनकी लोकप्रियता डॉक्टर शशांक के रूप में बनी हुई है।
मोहनीश नें हालही में एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया की कि ऐसा नही है की वो अब इंडस्ट्री में काम नही करना चाहते बलकी उन्हें इंडस्ट्री में कोई ऐसा काम नही मिल रहा जो उन्हें पसंद आए।