Hindi

सलमान के लिए वापस लौट रहे हैं सुनील ग्रोवर एक बार फिर से सोनी टीवी पर दिखेंगे डॉक्टर गुलाटी

सोनी टीवी के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में कपिल और शो के प्रोड्यूसर सुनील ग्रोवर को वापस बुलाकर थक गए लेकिन कोई भी सुनील को नही मना पाया लेकिन सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए है खुशखबरी जी हां बॉलीवुड सुल्तान सलमान खान के लिए सुनील ग्रोवर सोनी टीवी पर अपने पॉपुलर किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के किरदार में एक बार फिर से वापस लौट रहे हैं ।

कुछ समय पहले ही सुनील ग्रोवर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा के साथ प्राग में एक लाइव शो के लिए पहुंचे थे सुगंधा तो वापस आ गईं लेकिन सुनील अब भी वहां छुट्टियां बिता रहे हैं  लेकिन जल्द ही सुनिल भी  वापस लौट रहे हैं ।

 

सोनी टीवी नें हालही में अपने ऑफिशियल ट्वीटर पर  एक वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी है वीडियो के साथ -साथ एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है की  लक्ष्मण सिंह बिस्ट का स्वागत करने के लिए तैयार हो जाइए लक्ष्मण सिंह बिस्ट आपके शहर आ रहे हैं लेकिन उससे पहले उनसे मिलिए सोनी टीवी के नए शो सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट सिर्फ सोनी टीवी पर ।

 

इस वीडियो में सलमान ट्यूबलाइट के किरदार में दिखाई दे रहे हैं वहीं उनके साथ ही सुगंधा मिश्रा, अली असगर और डॉ. संकेत भी नज़र आ रहे हैं वीडियो में सुनिल भले ही नही हैं लेकिन ये बात कन्फर्म हो गई है की सुनील सलमान के लिए सोनी टीवी के इस नए शो का हिस्सा बनेंगे जिसमें वो अपने दोनों पॉपुलर किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के अवतार में दिखाई देंगे ।

द कपिल शर्मा शो के दर्शक लगातार सोशल साइट पर कपिल से ये सवाल पूछते रहते हैं की वो सुनील ग्रोवर को कब शो में वापस ला रहे हैं कपिल नें कुछ समय पहलेे ही एक फैंन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था की जब भी वो आना चाहें इस पर सुनील नें भले ही कोई जवाब नही दिया लेकिन एक वीडियो जरूर पोस्ट किया जिसमें खुश रह तू मैसेज़ लिखा दिखाई दे रहा है सुनील इस वीडियो में काफी इमोशनल भी दिख रहे हैं इसे देखकर सुनील और कपिल के फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं की सुनील नें ये वीडियो कपिल को भेजा है ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button