Hindi

सपना चौधरी के बाद अब ये एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट भी छोटे पर्दे धमाल मचाने आ रही हैं।

कलर्स टीवी के सबसे ज्यादा विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी को बिग बॉस के घर से बाहर आते ही एक पॉपुलर टीवी शो में अपना हुनर दिखाने का मौक मिला और इस हरयाणवी डांसर के किस्मत के सितारे हमेशा के लिए बदल गए आपको बता दें की सपना बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद कलर्स के ही पॉपुलर शो लाडो वीरपूर की मर्दानी में एक आइटम नंबर करती नज़र आ चुकी हैं इस बात में कोई शक नही है कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कोई भी बिग बॉस का कंटेस्टेंट आम नही रह जाता और उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।

https://www.instagram.com/p/Bc3smK5n5fz/?hl=en&taken-by=sapnaharyanvi

अब सपना को ही देख लीजिए सपना को बिग बॉस घर से बाहर आते ही फिल्मी दुनिया से कई ऑफर आने शुरू हो गए हैं। सपना हरियाणा में अपने खास तरह के आइटम डांस के लिए जानी जाती हैं और वहां काफी पॉपुलर हैं। सपना की इस तस्वीर को देख कर आप समझ सकते हैं की सपना बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद ये बात समझ चुकी हैं कि वो स्टार बन चुकी हैं अपने इस नए मेकओवर में सपना बेहद प्यारी लग रहीं हैं। सपना के बाद एक और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं ये कंटेस्टेंट कोई और नही बलकी बिग बॉस सीज़न 10 की पॉपुलर कंटेस्टेंट मोनालीसा हैं।

गौरतलब है कि मोनालीसा बिग बॉस के पिछले सीज़न में ग्रैंड फिनाले तक पहुंची थी जहां वो अपने एक्टर बॉयफ्रेंड विक्रांत के साथ बिग बॉस के घर में ही शादी करने के बाद घर से बेघर हुईं थीं बिग बॉस की तरफ से मोना को अच्छा तौफा भी मिला था। मोनालीसा स्टार भारत के शो निमकी मुखिया में एक आइटम नंबर करते नज़र आएंगी । वैसे इससे पहले मोनालीसा कॉमेडी दंगल, और नच बलिए शो जैसे शोज़ में नज़र आ चुकी हैं।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button