Hindi

शाहरूख की बेटी लेने जा रहीं हैं बिग बॉस 11 में एंट्री देखें कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्साहित है बिग बॉस का सीज़न 11 पहले से भी ज्यादा खास होने वाला है वहीं बिग बॉस के इस बार के सीज़न में ना सिर्फ कंटेस्टेंट को दिया जाने वाला टॉस्क खास होगा बलकी कंटेस्टेंट की लिस्ट भी बेहद खास होगी जी हां आपको बता दें की बिग बॉस के इस सीज़न को भी बॉलीवुड सुल्तान होस्ट कर रहे हैं वहीं इस बड़े रियलिटी शो के इस सीज़न में शाहरूख की ऑन स्क्रीन बेटी का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री सना सईद भी एंट्री ले सकती हैं।

 

जी हां सना की इस फोटो को देख आप सोच रहे होंगे की ये शाहरूख की बेटी कैसे हो सकती हैं तो हम आपको बता दें की इस एक्ट्रेस को आपने शाहरूख की बेटी के रोल में बचपन में देखा होगा ।

1- सना सईद

जी हां ये कुछ -कुछ होता है की वही छोटी सी नन्हीं सी अंजली हैं जो अब बड़ी हो चुकी हैं इस अंजली को आपने कुछ-कुछ होता है में शाहरूख की बेटी के रोल में देखा होगा वैसे सना चाइल्ड आर्टिस्ट के बाद बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ एक बार फिर से बतौर हिरोईन एंट्री ले चुकीं हैं हालाकि लीड रोल के लिए अभी भी सना कोशिश कर रहीं हैं खैर सना को कलर्स के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के सीज़न 11 के लिए एप्रोच किया गया है। सना के साथ ही टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी भी को भी बिग बॉस 11 के लिए एप्रोच किया गया है। वैसे सना को आप इससे पहले नच बलिए और झलक दिखा ला जा जैसे डांस रियलिटी शो में देख चुके हैं।

ये कंटेस्टेंट होंगे बिग बॉस 11 में शामिल देखें पूरी लिस्ट

2- निया शर्मा

एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा जैसे सीरियल्स में निया नज़र आ चुकी हैं।

3- पर्ल वी पूरी

पर्ल वी पुरी को आप टीवी शो फिर भी ना मानें बदतमीज़ दिल और मेरी सासू मां जैसे सीरियल्स में देख चुके हैं।

3-ढिंचाक पूजा

अपने बिसुरे गानों से युट्यूब स्टार बनीं ढिंचाक पूजा भी बिग बॉस 11 में आ सकती हैं नज़र

4-मोहित मल्होत्रा

मोहित ससुराल गेंदा फूल, बड़े अच्छे लगते हैं जैसे कई टीवी शोज़ में दिखाई दे चुके हैं।

5-जोया अफरोज

 

मॉडल एक्ट्रेस ज़ोया अफरोज़ स्वीटी वेड्स एनआरआई में दिखाई जे चुकीं हैं।

6- रिया सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन भी बिग बॉस 11 में नज़र आ सकती हैं।

7- अंचित कौर

क्योंकि सास भी कभी बहू थी और जमाई राजा जैसे टीवी शोज़ में दिखाई दे चुकीं अंचित भी बिग बॉस 11 का हिस्सा हो सकतीं हैं

8-अभिषेक मलिक

कैसी ये यारियां, एक विवाह ऐसा भी जैसे टीवी सीरियल्स कर चुके अभिषेक मलिक भी बिग बॉस 11 का हिस्सा बन सकते हैं।

9- नवनीत कौर

कई पंजाबी और हिंदी फिल्में कर चुकीं मॉडल एक्ट्रेस नवनीत कौर भी बिग बॉस 11 में दिखाई दे सकती हैं।

10- मिष्टी चक्रवर्ती

सुभाष घई की फिल्म कांची से बॉलीवुड में आईं मिष्टी को भी आप बिग बॉस 11 में देख सकते हैं।

11-गीता फोगट

भारतीय महिला पहलवान गीता फोगट को भी बिग बॉस 11 के लिए एप्रोच किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button