Hindi

शांतनु महेश्वरी के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी तेजस्वी प्रकाश

सोनी टीवी पर कुछ समय पहले ही शुरू हुआ शो पहरेदार पिया की आखिरकार बंद कर दिया गया । गौरतलब है की जबसे शो शुरू हुआ था तभी से इस शो को लेकर दर्शकों के साथ-साथ कई बॉलीवुड और टीवी सितारे विरोध जता रहे थे आखरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय के निर्देश के बाद सोनी टीवी को ये मजबूरन इस शो को बंद करना पड़ा ।

लेकिन शो मेकर्स नें अब तक हार नही मानी है अपने कॉंसेप्ट में कुछ बदलावों के साथ ये शो जल्द ही एक बार फिर से शुरू किया जाएगा । शो की फीमेल लीड तेजस्वी रहेंगीं वहीं मेल लीड में शांतनु महेश्वरी को लिए जाने पर विचार किया जा रहा है। हालाकि इस बारे में अब तक शो मेकर्स नें मीडिया को कोई जानकारी नही दी है ।

वहीं शांतनु नें भी अब तक इस बारे में कोई बात नही कही है। शांतनु फिलहाल कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में बतौर कंटेस्टेंट पार्टीसिपेट कर रहे हैं शांतनु इससे पहले दिल दोस्ती डांस, झलक दिखाला जा जैसे टीवी शोज़ में नज़र आ चुके हैं।

ज्ञात हो लाखों लोगों नें शो पहरेदार पिया की, को बंद करने के लिए पेटीशन दिया था भारी संख्या में लोगों की शिकायत पर बीसीसीसी नें शो को बंद करने या इस शो को रात 10 बजे के बाद चलाए जाने के निर्देश दिए जिसके बाद इस शो का समय 8.30 से बदलकर 10.30 कर दिया गया ।शो के बंद होने से शो की स्टार कास्ट के साथ-साथ शो मेकर्स को भी काफी नुक्शान उठाना पड़ा है। लेकिन इसके बाद भी शो मेकर्स नें हार नही मानी है वो इस शो के एक नए शिरे से एक बार फिर से सही समय पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं शो के प्रोडक्शन हाउस शशि सुमित प्रोडक्शन नें ही इस शो की जगह पर 90 के दशक की पृष्टि भूमि पर आधारित नए शो ये उन दिनों की बात है लेकर आया है।

Show More

Related Articles

Back to top button