डिम लाइट में अपना होश खो बैठे विनोद – सीन के लिए महेश भट्ट ने एक नया तरीका निकाला जिसमे अंधरे में बिलकुल डिम लाइट की ताकि सीन रियल लगे। पर जब विनोद इस सीन को करने लगे तब वो अपने आप पर कंट्रोल नहीं रख पाए। सीन होने के बाद डिंपल को छोड़ने को तैयार ही नहीं थे मानो वो किसी और दुनिया में हो।