Hindi

वायरल हुईं सनी लियोन की शादी की तस्वीरें, खास अंदाज़ में पति डेनियल को दीं शादी की साल गिरह की बधाई

एडल्ट स्टार से बॉलीवुड स्टार बनीं सनी लियोन अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ के चलते मीडिया की सुर्खियों में रहीं हैं। सनी लियोन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी रोजाना की एक्टिविटी की तस्वीरें सोशल साइट पर शेयर करती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BhapXefhjRo/?hl=en&taken-by=sunnyleone

हालही में सनी लियोन की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनके फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही है।  तस्वीर में सनी एक पंजाबी दुल्हन के रूप में दिखाई दे रहीं हैं सनी के पति डेनियल वीबर भी पंजाबी दूल्हे के लुक में नज़र आ रहे हैं।

दरअसल सनी लियोन की शादी को आज 7 साल पूरे हो गए हैं। और उन्होनें शादी की 7वीं साल गिरह पर अपने पति डेनियल वीबर को बेहद ही अलग और खास अंदाज़ में शादी के साल गिरह की शुभ कामनाएं दीं हैं।

सनी शादी की सातवीं साल गिरह की तस्वीर के साथ ही डेनियल के लिए एक खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया जिसमें डेनियल के लिए सनी लियोन नें लिखा की 7 साल पहले हमने ईश्वर के आगे वचन लिया था कि एक दूसरे को हमेशा ऐसे ही चाहेंगे चाहे कैसे भी हालात हो। सनी नें लिखा मैं पहले से भी ज्यादा आज तुम्हें चाहती हूं। शादी की साल गिरह मुबारक हो।

सनी और डेनियल की शादी के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन इन दोनों की शादी की तस्वीरें पहली बार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं।

बीते साल महाराष्ट्र के लातूर से बेटी निशा को गोद लेने के बाद सनी नें कुछ समय पहले ही सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों की मां बनने की खुशखबरी मीडिया के साथ साझा की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button