Hindi

वरूण धवन की फिल्म जुड़वा 2 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची जानें

बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन कि मच अवेटेड फिल्म जुड़वा 2 के रिलीज़ होने का फैंस बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे थे फिल्म में पहली बार वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडिस, और तापसी पन्नू एक सात नज़र आ रहे हैं लेकिन रिलीज़ से पहले ही फिल्म पर सेंसर बोर्ड नें चला दी है कैंची । जी हां हालही में खबर आई थी फिल्म का प्रमोशन वरूण और तापसी करेंगी , जैक्लीन फिल्म का प्रमोशन नही करेंगी । लेकिन हालही में सेंसर बोर्ड नें फिल्म से 5 कट हटाने के आदेश दिए हैं।ज्ञात हो की इसी साल वरूण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया  सुपरहिट रही, वरूण और आलिया की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद  वरूण के फैंस जुड़वा से उम्मीद लगाए बैठे थे कि जुड़वा वरूण के करियर की ये एक सबसे बड़ी सुपर हिट फिल्म साबित होगी। हालही में रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म को लेकर ये नया विवाद खड़ा हो गया है  जिस तरह से फिल्म जुड़वा 2 के प्रोमो रिलीज किए गए हैं उसके बाद दर्शकों को फिल्म को लेकर ये उम्मीद है की फिल्म वरूण , तापसी और जैकलीन के करियर की एक सबसे पड़ी सुपर हिट फिल्म साबित हो सकती है।
सेंसर बोर्ड नें फिल्म में से ऐसे 5 सीन हटाने के आदेश दिए हैं जो डबल मीनिंग वाले हैं। फिल्मेकर्स नही चाहते की फिल्म को ए सर्टीफिकेट दिया जाए। क्योंकि वरूण के फैंस की एज ग्रूप में बड़ों जितने ही बच्चे और टीनएजर्स भी शामिल हैं जिन्हें फिल्मेकर्स खोना नही चाहते और इसी लिए उन्होनें सेंसर बोर्ड की शर्त मान ली है आपको बता दें की जुड़वा 2 मेें कुछ जगहों पर घंटा और दूध जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

वैसे आपको बता दें वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2, सलमान खान की फिल्म जुड़वा का रिमेक है । जुड़वा 2 का भी निर्देशन डेविड धवन नें किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button