Hindi

लोपामुद्रा और रोहन के बीच बढ़ती नजदीकियों से परेशान हुईं कांची

बिग बॉस का सीज़न 10 भले ही खत्म हो चुका है लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट अब भी लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं रोहन मेहरा और लोपा की बढ़ती नजदीकियों की वजह से रोहन की गर्लफ्रेंड कांची सिंह परेशान हैं ।

बिग बॉस के पॉपुलर कंटेस्टेंट रोहन मेहरा औऱ लोपामुद्रा अपनी दोस्ती को लेकर काफी लंबे समय से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रोहन नें मीडिया के सामने कहा था की लोपा घर से बाहर आने के बाद भी हमेशा उनके टच में रहेंगी और दोनों की दोस्ती बिग बॉस के घर के बाहर भी बरकरार रहेगी ।

हालही में रोहन और लोपा नें एक दूसरे के साथ की गई वीडियो चैट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट की हैंजिसे देखकर समझा जा सकता है की इनकी दोस्ती दिनों दिन कितनी गहरी होती जा रही है ।

 

लेकिन माना जा रहा है की रोहन और लोपा की गहरी दोस्ती रोहन और कांची के रिश्ते के बीच किसी तरह की दरार ना डाल दे ,आपने बिग बॉस के घर में रोहन और लोपा को कई बार एक दूसरे से लड़ते झगड़ते देखा होगा जिसे देखने के बाद दर्शकों का मानना था की रोहन और लोपा की दोस्ती ज्यादा दिन नही चल पाएगी ।

लेकिन जिस तरह से दोनों की दोस्ती का सिलिसला घर के बाहर आने के बाद चल रहा है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की दोनों की दोस्ती कितनी गहरी है । बिग बॉस के घर में लोपामुद्रा और रोहन के बीच बानी नें काफी गलतफैमी पैदा करने की कोशिश की लेकिन लोपा और रोहन के बीच इतनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग थी की बानी की कोई भी चाल दोनों की दोस्ती तोड़ नही पाई ।

ज्ञात हो की बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रोहन नें मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा था की बिग बॉस के घर की कुछ फीमेंल सदस्य ऐसी हैं जो घर से बाहर आने के बाद भी हमेशा उनकी अच्छी दोस्त रहेंगी इतना ही नहीं रोहन नें अपनी गर्लफ्रेंड कांची सिंह के बारे में बात करते हुए कहा था की कांची उनके लिए बेहद खास हैं और अगर वो रोहन की फीमेल फ्रेंड्स को लेकर परेशान होतीं हैं तो ये उनके लिए अच्छी बात है, रोहन नें ये भी कहा था की बिग बॉस के घर में रहने के दौरान वो अक्सर कांची की तस्वीरों से बात करते थे ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button