Hindi

ये हैं UP वाले सुपर स्टार जिन्होंने कमाया पूरी दुनिया में नाम

बॉलीवुड में नाम कमाने वाले ज्यादातर लोग अलग अलग जगह से मुम्बई में आते हैं, और जो यहाँ पर जम जाते है और फिर यहीं के हो जाते हैं, मगर आप को जानकर हैरानी होगी एक ऐसा राज्य है इंडिया का जहाँ से सबसे ज्यादा बड़े स्टार निकले हैं, वैसे ये राज्य इतना बड़ा है की यहाँ से हर फिल्ड में बड़े बड़े नाम निकले हैं

जी हाँ ये राज्य है up यानिकी उत्तरप्रदेश से जहाँ सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री निकले है जिन्होंने इंडिया पर राज किया वहीँ यहाँ से कई ऐसे सेलिब्रेटी निकले जिन्होंने बॉलीवुड पर राज किया.

आज हम उन्ही एक्टर और डायरेक्टर की बात कर रहे अहिं जो उत्तरप्रदेश की मिट्टी में जन्मे और पुरे भारत में छा गये

अमिताभ बच्चन

up और बॉलीवुड की बात हो तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन का ही नाम सामने आता है, अमिताभ बच्चन महाकवि हरिवंशराय बच्चन के बड़े  बेटे हैं, अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहाबाद में ही हुआ,

बाद में जब बड़े हुए तो हीरो बनने मुंबई आये, और मुम्बई में आकर अमिताभ ने क्या किया ये बताने वाली बात नही है, की अमिताभ बच्चन का जो मुकाम है उसे आज के बच्चे से लेकर बुजर्ग तक जानते हैं

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा का जन्म up के बरेली में हुआ. प्रियंका के माता पिता दोनों आर्मी में थे, जिस वक़त प्रियंका का जन्म हुआ उस वक़त इनके माता पिता की पोस्टिंग बरेली में ही थी,

इसके कुछ साल बाद प्रियंका बहुत से शहर में रही. और बाद में मिस वर्ल्ड बनी उसके बाद बॉलीवुड की क्वीन और आज वो हॉलीवुड में भी झंडे गाड रही है.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का जन्म उत्तरप्रदेश के अयोध्या में हुआ  था जहाँ भगवान राम का भी जन्म हुआ. प्रियंका चोपड़ा की तरह इनके पिता भी आर्मी में थे, और जिस वक़त अनुष्का पैदा हुई उस अनुष्का के पापा की पोस्टिंग भी अयोध्या में हुई,

इसके कुछ साल बाद अनुष्का उत्तराखंड के देहरादून में चली गयी उनका बचपन यही पर गुजरा, उस वक़त देहरादून उत्तरप्रदेश में ही आता था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

9 भाई-बहनों के बीच सबसे बड़े नवाज़ुद्दीन का जन्म 19th May 1974 को U.P के मुज़फ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट के एक छोटे से गाँव बुढ़ाना में हुआ था। यहीं उनका बचपन बीता, इंटरमीडिएट तक की पढाई भी इसी गाँव से की। बहुत से लोग सोचते हैं कि नवाज़ुद्दीन एक गरीब परिवार से हैं, लेकिन ऐसा नही है, वो एक well-off ज़मींदार किसानो की family से belong करते हैं,

हालांकि, अपना करियर बनाते वक्त उन्होंने परिवार से कोई आर्थिक मदद नहीं ली और बहुत बुरे दिने देखे, जो ultimately उन्हें और strong बनाते गए और आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी  का नाम और मुकाम क्या है ये हर कोई जानता है

राजबब्बर

राज बब्बर आज एक राजनेता बन चुके है. वे कभी कभार ही फिल्मो में नजर आते है. यूपी के कानपुर के पास टुंडला निवासी राजबब्बर एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो फिल्मों के अलावा राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं,

राजबब्बर यूपी के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं, राजबब्बर का नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल है, 80 के दशक में राज बब्बर का बॉलीवुड में सिक्का चलता था

शबाना आजमी

यूपी के आजमगढ़ निवासी शबाना आजमी प्रसिद्ध शायर, कवि, पटकथा लेखक कैफी आजमी की बेटी है और मशहुर लेखक जावेद अख्तर की बीवी है,

शबाना आजमी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई लीक से हटकर फिल्मे की है और तीन बार उन्हें बेस्ट एक्टर्स का नैशनल अवार्ड मिल चूका है

राजपाल यादव

राज पल यादव  एक कॉमेडियन के तौर पर बॉलीवुड में पहचान बनाई है. कॉमेडियन राजपाल यादव यूपी के शाहजहांपुर जिले के कुण्डरा गांव निवासी हैं,

 

राजपाल एक फेमस एक्टर है और इन्होने कुछ   फिल्मे बतौर लीड एक्टर के भी की है. राजपाल ने करीब 100 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है

अनुराग कश्यप

यूपी के गोरखपुर निवासी अनुराग कश्यपआज के दौर के सबसे  मशहूर फ़िल्म डायरेक्टर, प्रोडूसर  और स्क्रिप्ट राइटर हैं, अनुराग की फिल्मे लीक से हटकर होती है.

और आज अनुराग बदलते हुए सिनेमा के सबसे बड़े नाम है ,

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button