Hindi

ये है कैटरिना कि बहन जो करने जा रही है बॉलीवुड में डेब्यू ,जाने पूरी जानकारी

आपने कैटरिना के जलवे तो देखे ही हैं कैटरिना ने जहाँ सलमान खान और रणवीर को अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाया वहीँ उन्होंने पुरे इंडिया को भी अपनी खुबसूरत अदाओं से पागल कर दिया. कैटरिना को फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल हो गये हैं आज भी उनकी गिनती टॉप की एक्ट्रेस में होती है.

कैटरिना को हिंदी नही आती थी क्यूंकि वो इंग्लैंड की है कैटरीना कैफ का जन्‍म हांगकांग में हुआ थाा उनके पिता का नाम मोहम्‍मद कैफ हैा उनकी मां का नाम सुजैन है.

आप की जानकारी के लिए बता दे की कैटरीना की कुल 6 बहने और आज हम उनकी सबसे छोटी बहन इसाबेल कैफ़ के बारे मे बात करने जा रहे हैं.

इसाबेल का जन्म हांगकांग में हुआ था बता दे की कटरीना का परिवार काफी अलग अलग देशो में में रह चुके हैं और जब कैटरीना बॉलीवुड में काम करने भारत आयी थी तब इसाबेल लन्दन चली गयी थी.

 

आपको बता दे की इसाबेल एक ब्रिटिश फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैं जो कई इंग्लिश फिल्मों मे काम कर चुकी हैं

 

इसाबेल असिस्टेंट डाइरेक्टर भी हैं, इनकी सबसे मशहूर फिल्म डॉक्टर कैबी है जो सन 2014 मे रिलीज हुई थी। इस फिल्म में इसाबेल असिस्टेंट डाइरेक्टर थी.

 

अब आपको बता दे की इसाबेल को हिंदी फिल्मों  में एंट्री दिलाने के लिए कैटरिना जी जान लगा रही थी,
और आखिर कार सलमान खान मान ही इसाबेल को लौंच कर रहे हैं

इसाबेल सूरज पंचोली के साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है, इस फिल्म की जल्दी ही शूटिंग शुरू होने वाली है.

आपको एक बात बता दें की कुछ साल पहले पोर्न वेबसाइट पर एक mms विडियो आया था जिसमें ये कहा गया अता की ये कैटरिना की बहन इसाबेल का है.

हालाँकि कैटरिना ने तब कहा था की उस विडियो में दिखनी वाली लड़की इसाबेल जैसी लगती है लेकिन वो इसाबेल नही है

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button