Hindi

ये 5 तस्वीरें जो नकली दिखाई देती हैं लेकिन बिलकुल असली हैं देखें

आज के इस डिजिटल युग में हम सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें देखते हैं जिनमें कई ऐसी वायरल तस्वीरें हैं जिन्हें पहली बार देख कर आपको यकीनन यही लगेगा कि ये नकली है। आइए जानते हैं दुनिया की ऐसी ही अचरज से भरी तस्वीरें।

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में ली गई इस पहली तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए  यहां अक्सर ही ज्वालामुखी विस्फोट होता है एक ऐसे ही ज्वालामुखी विस्फोट के बाद निकलने वाली राख से यहां के सारे पेड़ पौधे कुछ इस तरह ढंक गए हैं कि धूल की परतों से बेजान दिखने लगे हैं पत्तों और पौधों में जमी राख के बाद पेड़ पर जिस तरह का फूल खिला है वो बिलकुल नया है इस फोटो को कुछ इस तरह से लिया गया है जिसमें ये असली फूल भी राख की पर्तों से जमें पत्तों और टहनियों के बीच नकली दिखाई दे रहा है। इसी के साथ ही आपको यह भी बता दें कि इंडोनेशिया में ली गई इस तस्वीर को बीते साल की दुनिया भर की सर्वश्रेष्ट तस्वीरों में से एक चुना गया है।

अब इस दूसरी तस्वीर को ही ले लीजिए किस तरह से यह व्हेल मछली हवा में उड़ रही हैं इसे देखकर आपको भी हैरानी होगी की आखिर व्हेल मछली हवा में कैसे उड़ सकती है लेकिन यह बात सच है दरअसल यह मछली नही सिर्फ एक गुब्बारा है।

न्यूजीलैंड में ली गई इस तस्वीर को देख आपको लग रहा होगा कि इस व्यक्ति के हांथ में जो मछली है वह नकली है लेकिन यह मछली असली है , यह तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

न्यूज़ीलैंड में ही ली गई एक और तस्वीर है जिसमें  रेल की इन पटरियों को देखकर आपको लग रहा होगा कि भला कोई ट्रेन इन पटरियों पर कैसे चलती होगी तो आपको बता दें कि यह कोई नकली तस्वीर नही बलकी असली है ट्रेन कि ये टेढ़ी मेढ़ी पटरियां भूकंप के बास कुछ ऐसी हो गई हैं।

इस जेब्रा को देख आपको लग रहा होगा कि ये किस तरह का जेब्रा है तो हम आपको बता दें कि इस जेब्रा के शरीर पर पूरी तरह से धारियां नही आ पाईं और इसका पूर्णं विकास नही हो पाया सोशल मीडिया पर इस जेब्रा की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button