Hindi

मुन्ना माइकल के गाने प्यार हो को देख आपको भी एक बार फिर से प्यार हो जाएगा देखें

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म मुन्ना माइकल का दूसरा गाना प्यार हो हालही में रिलीज़ हुआ है रिलीज़ के महज़ कुछ समय के भीतर इस गाने को सोशल साइट पर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है निधि अग्रवाल और टाइगर श्रॉफ की खूबसूरत और ज़ोरदार कैमेस्ट्री इस गाने के भीतर बखूबी दिखाई दे रही है प्यार हो बेहद ही प्यारा स रोमांटिक सांग है। जिसे  कई खूबसूरत और अलग-अलग लोकेशन्स पर फिल्माया गया है।

टाइगर श्रॉफ को आपने इससे कई अलग-अलग रोल्स में देखा होगा लेकिन इस गाने में टाइगर कई हद बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरूख खान की तरह दिखाई दे रहें हैं वहीं निधि अग्रवाल की ये पहली फिल्म है लेकिन गाने में निधि औऱ टाइगर को देख कर आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं की गाने के साथ ही फिल्म में भरपूर रोमांस और एक खूबसूरत लव स्टोरी भी दिखाई देगी।

टाइगर श्रॉफ को अापने इससे पहले भी कई फिल्मोंं में डांस करते देखा है लेकिन उनका ये अंदाज़ इससे पहले शायद ही आपने देखा होगा। आपको बता दें की टाइगर और निधि के अलावा इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी भी हैं।

मुन्ना माइकल का ये गाना फिल्म का सबसे ज्यादा रोमांटिक सांग है इस गाने को सुनिधि चौहान और विशाल मिश्रा नें अपनी आवाज़ दी है साथ ही गाने का म्यूज़िक भी विशाल नें ही दिया है गाने के बोल कुमार ने लिखे है हीरोपंति, बागी, कमबक्त इश्क जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके  फिल्म निर्देशक शब्बीर खान इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

वैसे शब्बीर खान की फिल्मों की सबसे खास बात ये है की उनकी पहली फिल्म हीरोपंति से ही टाइगर श्रॉफ नें बॉलीवुड में डेब्यू किया था वहीं उनकी दूसरी फिल्म बागी में भी टाइगर श्रॉफ रहे और अब एक बार फिर से टाइगर और शब्बीर की जोड़ी मुन्ना माइकल में दिखाई देगी। अगले महीने 21 जुलाई को रिलीज़ हो रही ये फिल्म दर्शकों को पसंद आती है या नही ये तो बॉक्स कलेक्शन के बाद ही पता चलेगा।

http://erosnow.com/music/watch/1059988/munna-michael/6822336/exclusive-pyar-ho-by-vishal-mishra

इस लिंक पर जाकर आप मुन्ना माइकल के इस रोमांटिक सांग को सुन सकते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button