Hindi
अंडरवर्ल्ड की लेडी डॉन हसीना के बारें में जानिए 10 दिलचस्प बातें
- बदले का ये सिलसिला यंही नही थमा, हसीना के पति इब्राहिम की मौत का बदला लेनें के लिए हसीना के बड़े भाई दाऊद नें मुंबई के जेजे अस्पताल में 12 सितंबर 1992 को शूट आउट किया था। अस्पताल परिसर में किया गया ये शूट आउट मुंबई के सबसे बड़े शूट आउट में से एक रहा जिसे अब तक लोग भूल नही पाए ।