Hindi

मां की धमकी नें फरहान अख्तर को बनाया बॉलीवुड फिल्मेकर

बॉलीवुड फिल्मेकर फरहान अख्तर 9 जनवरी 2018 को अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। फरहान आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक माने जाते हैं आपको बता दें कि महज़ 17 साल की उम्र में फरहान नें यह तय कर लिया था कि उन्हें एक अच्छा फिल्मेकर बनना है 17 साल की उम्र में उन्होनें यश चोपड़ा की फिल्म लम्हे के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा फरहान इस फिल्म में असटिस्टेंट डॉयरेक्टर रहे इस फिल्म के रिलीज़ होने के कुछ सालों बाद फरहान नें एक और हिंदी फिल्म हिमालय पुत्र में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया आपको बता दें की फरहान नें अपनी मां हनी इरानी के डर से जल्द काम करना शुरू किया था।

कॉलेज से निकाले जाने पर मां नें फरहान को दी थी धमकी – फरहान अख्तर अपने पिता जावेद अख्तर से ज्यादा अपनी मां हनी इरानी से डरते थे मुंबई के निजी कॉलेज से फरहान वकालत की पढ़ाई कर रहे थे और सेकेंड इयर की क्लास में ही उपस्थिति कम होने से फरान को कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया था जिसके बाद मां नें फरहान को घर से बाहर निकल जाने की धमकी भी दी मां नें फरहान को हिदायत देते हुए कहा कि अगर उन्होनें जल्द ही कुछ नही किया तो वो उन्हें घर से बाहर निकाल देंगीं।

दिल चाहता है नें बनाया बेहतरीन लेखक- निर्देशक

साल 2001 में आई आमिर खान, प्रीटि जिंटा की फिल्म दिल चाहता बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही फिल्म की कहानी और निर्देशन फरहान नें किया था जिसके लिए उऩ्हें कई अवॉर्ड भी मिले इस फिल्म के बाद फरहान नें लक्ष्य बनाई फिल्म भले ही बॉक्स पर फ्लॉप हो गई लेकिन इस दौरान फरहान और बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशऩ की गहरी दोस्ती हो गई दोनों जिंदगी मिलेगी ना दोबारा में एक साथ बतौर एकटर भी नज़र आए। गौरतलब है कि फरहान नें फिल्म रॉक ऑन के साथ बतौर एक्टर अपना पहला एक्टिंग डेब्यू किया फरहान नें अपने फिल्मी सफर के दौरान कई फिल्मों का निर्देशन जिनमें डॉन जैसी कुछ चुनिंदा फिल्में ही चलीं लिहाज़ा फरान नें इस बात पर यकीन कर लिया कि वो निर्देशक से ज्यादा बेहतर एक्टर हैं।

कंगना रितिक विवाद पर फरहान नें लिखा था ओपेन लेटर

कंगना रनावत और रितिक रोशन के बीच चल रहे विवाद में फरहान सबसे पहले आगे आए और उन्होनें खुलकर रितिक का समर्थन करते हुए इस बारे में एक ओपेन लेटर भी लिखा जिसमें उन्होनें उन सभी आरोपों को गलत और झूठा बनाया जो कंगना नें रितिक पर लगाए थे।

ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर के शिकार हुए थे फरहान-

 फरहान कभी इस बिमारी से ग्रस्त रह चुके हैं उन्हें अपना सामान इधर उधर हो जाना पसंद नही है अपने काम को सही से ना हो पाता देख या फहान के मन मुताबिक अगर उनका काम नही होता तो उन्हें चिढ़ होती है और गुस्सा आता है ऐसी कई बातों का सामना करने के बाद फरहान को जब इस बिमारी के बारे में मालूम हुआ तो उन्होनें इसका इलाज करवाया और इससे बाहर आए।

अपने से बड़ी उम्र की अदूना से की थी शादी –

 फरहान अख्तर नें दिल चाहता है के सेट पर हेयर स्टाइलिस्ट अदूना को पहली बार देखा अदूना नें हेयर स्टाइलिंग की फिल्ड में इसी के साथ अपना पहला कदम रखा था फरहान को अदूना से पहली ही नज़र में प्यार हो गया और दोनों नें साल 2000 में शादी कर ली हालाकि इस जोड़े का ये रिश्ता साल 2016 में खत्म हो गया

Show More

Related Articles

Back to top button